facebookmetapixel
Amazon Now बनाम Blinkit-Swiggy: कौन जीतेगा भारत में Quick Commerce की जंग?Adani Group की यह कंपनी बिहार में करेगी $3 अरब का निवेश, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर!Stock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा; जानें रिकॉर्ड डेटCBIC ने कारोबारियों को दी राहत, बिक्री के बाद छूट पर नहीं करनी होगी ITC वापसी; जारी किया नया सर्कुलरNepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगी1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: Crisil

शॉर्ट टर्म के ट्रेंड काफी सकारात्मक

Last Updated- December 07, 2022 | 2:45 PM IST

बीते सप्ताह बाजार के हर सत्र में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। इसके बाद भी बाजार ने सेटलमेंट के जरिए बढ़त हासिल की।


सप्ताहांत में निफ्टी 2.36 फीसदी चढ़कर 4413.5 अकों पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 2.67 फीसदी चढ़कर 14,657 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार तक शुध्द बिकवाल बने हुए थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेश शुध्द लेवाल थे। रुपये के थोड़ा दरकने से डेफ्टी 2.19 फीसदी  चढ़ा। बाजार के ब्रिद सिग्नल काफी सकारात्मक हैं।

वहां पर एडवांस ने डिक्लाइन को पीछे छोड़ा। सेटलमेंट पर विचार के लिए एलाउंस के बाद भी वॉल्यूम में इजाफा हुआ। छोटे शेयरों ने बेहतर कारोबार किया, लेकिन हमेशा की तरह ध्यान एफ एंड ओ पर था। जूनियर 2.59 फीसदी और बीएसई 500 2.44 फीसदी ऊपर था।

नजरिया

उतार-चढ़ाव के बाद भी शॉट टर्म ट्रेंड काफी सकारात्मक हैं। बाजार के रेजिस्टेंस लेवल के वर्तमान लेवल से ऊपर होने के कारण इंटरमीडिएट ट्रेंड देखने को मिल सकते हैं। अगर बाजार पहले के  4539 के इंटरमीडिएट टॉप को पार करने में सफल रहता है तो सकारात्मक इंटरमीडिएट ट्रेंड पर मुहर लग जाएगी। निचले स्तर पर बाजार को 4180 के नीचे सपोर्ट मिलने की उम्मीद।

दलील

लगातार बढ़ते पोस्ट-सेटलमेंट उम्मीद की हल्की किरण दिखाते हैं। रोज के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। बुधवार को उछाल मारने से पहले मंगलवार को बाजार सप्ताह के सबसे निचल स्तर 4290 पर था, वास्तव में इसने लोवर लो का एक पैटर्न स्थापित कर दिया है। इसलिए इंटरमीडिएट ट्रेंड पर कुछ संदेह है। अगर बाजार 4540 के टॉप को पार करने में सफल रहा तो यह तेजी का संकेत माना जाएगा।

दूसरा नजरिया

उम्मीद की किरण जो संस्थागत निवेशकों की जगह ऑपरेटरों ने जगाई है, वास्तव में वह बेहद धुंधली है। प्राइस ट्रेंड के लिहाज सेऊंची अस्थिरता नकारात्मक संकेत है। इससे इंटरमीडिएट ट्रेंड संदेह के घेरे में हैं। बाजार में 4200-4500 के बीच सीमित दायरें में कारोबार देखा जा सकती है, लेकिन इनमें किसी भी दिशा में ब्रेकआउट की संभावना बेहद कम है।

तेजड़िए और मंदड़िए

बाजार के बढ़ने में आईटी शेयर के सूचकांक सीएनएक्सआईटी का सबसे अधिक 5.3 फीसदी रहा। इसे देखते हुए विप्रो के साथ रोल्टा,एमफेसिस व इंफ्लेक्स की स्थिति रोचक  रहेगी। बैंक के शेयर रेपो रेट में हुए इजाफे से खामोश हो गए हैं। बैंकेक्स सिर्फ 0.75 फीसदी ही बढ़ा। इन शेयरों में सबसे अधिक परिवर्तन शुक्रवार को देखा गया। अगर यह रिवाइवल जारी रहा तो पीएनबी और कॉर्पोरेशन बैंक की स्थिति में सबसे अधिक सुधार देखा जा सकता है।

कृषि शेयरों ने सामान्य तौर पर अच्छा कारोबार किया। चीनी क्षेत्र की बजाज हिंदुस्तान, बलरामपुर चीनी, रेणुका, त्रिवेणी के शेयर ऊपर चढ़े, इनके साथ चंबल फर्टिलाइजर, नागर्जन फर्टिलाइजर व यूनाइटेड फास्फोरस की स्थिति भी अच्छी रही। इनके अतिरिक्त दूसरे क्षेत्रों की एस्कार्ट, एस्सार ऑयल, गेल, जीएमआर इंफ्रा, जेट, जेपी हाइड्रो, जेपी ऐसोसिएट्स, पुंज लॉयड, सेसा गोवा, टाटा केमा एवं टाटा स्टील के शेयरों ने भी मुनाफा दिया। रिलायंस और एडीएजी के अधिकांश शेयरों ने ठीकठाक कारोबार किया लेकिन आरकॉम में जोरदार बिकवाली देखी गई।

गेल
वर्तमान कीमत: 390.85 रुपए
लक्षित कीमत: 420 रुपए

गेल के स्टॉक में अच्छा वॉल्यूम देखा गया। यह अपने कारोबार रैंज के ऊपरी सिरे को टेस्ट कर रहा है। अगर यह 400 रुपए से ऊपर बंद होता है तो इसमें 420 रुपए तक के स्तर पर जाने की क्षमता है। इसे निचले स्तर पर 380 रुपए पर अच्छा सपोर्ट हासिल है। इस सपोर्ट लेवल पर ही स्टॉप लें फिर लंबा जाएं।

बलरामपुर चीनी
वर्तमान कीमत: 88.90 रुपए
लक्षित कीमत: 98 रुपए

स्टॉक 90 रुपए के  स्तर पर रेजिस्टेंस मिला हुआ है। अगर यहां से यह 90 रुपए के ऊपर बंद हुआ तो 98 रुपए के करीब जा सकता है। निचले स्तर पर इसे 85 रुपए के आसपास अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। 85 रुपए के स्तर पर स्टॉप लें और लंबा जाएं। 96 रुपए के स्तर पर अपनी पोजिशन कवर करना प्रारंभ करें।

आरकॉम
वर्तमान कीमत: 436 रुपए
लक्षित कीमत: 400 रुपए

आरकॉम के शेयर ने बड़े वॉल्यूम के साथ निचले सिरे की ओर ब्रेकआउट किया। शुक्रवार को यह 10 फीसदी गिर गया। भले ही इसने तार्किक सपोर्ट लेवल को छू लिया है, लेकिन 400-410 रुपए के बीच मिले सपोर्ट तक एक डाउनसाइड संभावित है। 445 रुपये के स्तर पर स्टॉप लें, लेकिन थोड़ा दूर ही जाएं। 410 रुपए के नीचे कवर करना प्रारंभ करें।

रोल्टा
वर्तमान कीमत: 325.95 रुपए
लक्षित कीमत: 340 रुपए

इस सप्ताह कंपनी के शेयर ने पांच सत्रों में वॉल्यूम विस्तार के जरिए 290 रुपए से यहां तक का सफर तय कर लिया। ऐसा लगता है कि उसने अभी ही ब्रेकआउट पूरा  किया है। इसका ऊपरी लक्ष्य 355 रुपये के आसपास है। इसके 340 रुपए पर एक बड़ा रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद है। इसके बाद भी 320 रुपए के स्तर पर ही स्टॉप लें और लंबा जाएं। 340 रुपए पर प्रॉफिट बुक करना प्रारंभ करें।

टाटा स्टील
वर्तमान कीमत: 679.95 रुपए
लक्षित कीमत: 720 रुपए

इस शेयर ने 580 रुपए के स्तर से तेजी से छलांग मारी है। वर्तमान वॉल्यूम के जारी रहने पर इसमें 720 रुपए के स्तर तक जाने की क्षमता। हालांकि 700 रुपए के स्तर पर भी इसे एक बड़ा रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद है। 670 रुपए के स्तर पर स्टॉप लें  और लंबा जाएं। 700 रुपए के स्तर पर अपनी पोजिशन साफ करें। अगर यह 670 रुपए से गिरा तो 645 रुपए तक जा सकता है। हालांकि पिछले दिनों के कारोबार में कंपनी का स्टॉक गिरा था। मंदी का ध्यान रखें। 

शेयर पर नजर
एचसीएल टेक्नोलॉजी

एचसीएल टेक्नोलॉजी के निवेशक कंपनी के शेयर में आनेवाले दिनों में निवेश करने से कतरा सकते हैं। इसका कारण कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में 13.54 करोड़ रुपये की हानि दर्ज करना है। मालूम हो कि कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 391.23 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। मौजूदा तिमाही में कंपनी को 300 करोड़ रुपये की हानि हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 250 करोड़ रुपये का फॉरेन एक्सचेंज का मुनाफा हुआ था।  

जून 2008 को समाप्त हुए पूरे साल केलिए कंपनी का कंसॉलिडेट नेट प्रॉफिट साल-दर-साल के हिसाब से 20.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,051.4 करोड रुपये रहा जबकि कंपनी की कुल आमदनी साल-दर-साल के हिसाब से 25.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,755.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शेयर 31 दिसंबर 2007 को अपने 52 सप्ताहों के सर्वोच्च स्तर 336 रुपये पर था, जबकि 22 जनवरी 2008 को वह 180 रुपये के सबसे निचले स्तर पर था।

माह का शेयर
रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज


रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेस का शेयर पिछले महीने 73.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 101.95 रुपये  के स्तर पर पहुंच गया। शेयर की कीमत में आई इस उछाल का कारण आरआईएल-आरएनआरएल कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन विवाद से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। आरआईएल का तर्क है कि इसकेपास केजी बेसिन में पर्याप्त मात्रा में गैस नहीं होने के कारण वह आरएनआरएल को 28 एमएमएससीएमडी गैस की आपूर्ति नहीं कर सकता।

दूसरी तरफ आरएनआरएल ने कहा कि आरआईएल ने जो तर्क दिए हैं वह कंपनी द्वारा हाल में ही अपने निवेशकों को दिए गए आश्वासन से मेल नहीं खातें हैं जिसमें कहा गया था कि कंपनी केजी बेसिन से 80 एमएमएससीएमडी गैस का उत्पादन करेगी। आरएनआरएल के निवेशकों ने इस विवाद में अपना पक्ष रखने के लिए प्रसिध्द वकील राम जेठमलानी और मुकुल रोहतांगी को अपना वकील बनाया है। पिछले एक महीने में रिलायंस के का शेयर वॉल्यूम बीएसई और एनएसई को मिलाकर 7.49 करोड़ रुपये रहा। 

First Published - August 3, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट