facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

UPI का जलवा! ₹90,000 करोड़ का रोजाना लेन-देन, लेकिन PhonePe-GPay पर बढ़ती निर्भरता चिंता का सबब

SBI रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि 2025 में UPI लेन-देन ने नया रिकॉर्ड बनाया… SBI सबसे बड़ा रेमिटर बैंक और PhonePe सबसे बड़ा ऐप बनकर उभरा।

Last Updated- August 18, 2025 | 9:30 AM IST
UPI

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत ने बीते कुछ सालों में बड़ी छलांग लगाई है। SBI रिसर्च की नई रिपोर्ट बताती है कि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) अब भारतीयों के बीच सबसे अहम लेन-देन का जरिया बन चुका है। चाहे आम लोग हों या व्यापारी, छोटे-बड़े सभी तरह के भुगतान UPI के जरिए हो रहे हैं।

लेन-देन का रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में ही UPI ट्रांजैक्शन्स की औसत डेली वैल्यू जनवरी में ₹75,743 करोड़ से बढ़कर जुलाई में ₹80,919 करोड़ और अगस्त में ₹90,446 करोड़ तक पहुंच गई है। इसी तरह, औसत डेली वॉल्यूम जनवरी से अगस्त के बीच 127 मिलियन बढ़कर 675 मिलियन हो गया है।

SBI नंबर वन रेमिटर, Yes Bank सबसे बड़ा लाभार्थी

रिपोर्ट बताती है कि SBI देश का सबसे बड़ा रेमिटर (पैसा भेजने वाला बैंक) बन गया है, जिसने 5.2 अरब लेन-देन किए। यह दूसरे नंबर के बैंक HDFC से 3.4 गुना ज्यादा है। वहीं, Yes Bank सबसे बड़ा लाभार्थी बैंक रहा है, जिसके हिस्से में करीब 8 अरब लेन-देन आए।

PhonePe, Google Pay और Paytm का दबदबा

UPI ऐप्स की बात करें तो PhonePe सबसे आगे है, इसके बाद Google Pay और Paytm का स्थान है। रिपोर्ट ने चेताया है कि सिर्फ कुछ ही ऐप्स पर लेन-देन का इतना बड़ा हिस्सा केंद्रित होना भविष्य में भारत-केंद्रित फिनटेक इनोवेशन के लिए खतरा बन सकता है। इसी वजह से एक “देसी काउंटर ऐप” और AI आधारित ढांचे की जरूरत पर भी जोर दिया गया है।

महाराष्ट्र डिजिटल पेमेंट्स में सबसे आगे

NPCI के नए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र 9.8% हिस्सेदारी के साथ डिजिटल पेमेंट्स में नंबर वन राज्य है। इसके बाद कर्नाटक (5.5%) और उत्तर प्रदेश (5.3%) का स्थान है। खास बात यह है कि यूपी अकेला उत्तर भारतीय राज्य है जो टॉप-5 राज्यों में शामिल है।

व्यापारी भुगतान (P2M) का तेजी से विस्तार

SBI रिसर्च बताती है कि UPI से व्यापारियों को किए जाने वाले भुगतान (P2M) का हिस्सा तेजी से बढ़ा है। जून 2020 में जहां यह केवल 13% था, जुलाई 2025 में यह बढ़कर 29% हो गया। वॉल्यूम के मामले में भी यह 39% से बढ़कर 64% पर पहुंच गया। यह वित्तीय समावेशन और डिजिटल भुगतान की गहराई को दिखाता है।

कैश को कर रहा है रिप्लेस

रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल मनी (UPI + एटीएम कैश विदड्रॉल) में UPI का हिस्सा नवंबर 2019 के 40% से बढ़कर मई 2025 में 91% हो गया है। इसका सीधा मतलब है कि लोग नकद के बजाय अब UPI को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

मर्चेंट कैटेगरी डेटा और कर्ज वसूली

NPCI ने पहली बार मर्चेंट कैटेगरी (MCC) के आधार पर डेटा जारी किया है। जुलाई 2025 में केवल 29 कैटेगरी का डेटा दिया गया, जबकि देश में लगभग 300 MCCs हैं। इनमें से 15 कैटेगरी 70% वॉल्यूम और 47% वैल्यू का हिस्सा हैं।

  • ग्रॉसरी 24.3% लेन-देन (वैल्यू में 8.8%) के साथ सबसे बड़ा सेगमेंट है।
  • वहीं, डेट कलेक्शन एजेंसियां 12.8% वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर हैं, हालांकि वॉल्यूम में इनका हिस्सा केवल 1.3% है।
  • रिपोर्ट बताती है कि NBFCs और फिनटेक कंपनियां छोटे-छोटे डिजिटल लोन दे रही हैं, जिनकी वसूली “डेट कलेक्शन एजेंसी” कैटेगरी में दिखती है।

First Published - August 18, 2025 | 9:30 AM IST

संबंधित पोस्ट