facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

वित्त मंत्रालय ने शुरू की FY27 बजट की कवायद, 9 अक्टूबर से प्री-बजट मीटिंग बुलाने का सर्कुलर किया जारी

इसमें बताया गया कि प्री-बजट मीटिंग 9 अक्टूबर से शुरू होंगी। ये मीटिंग नवंबर के मध्य तक चलेंगी।

Last Updated- August 30, 2025 | 7:43 PM IST
Ministry of Finance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Union Budget 2027: वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2027 (FY27) का बजट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को मंत्रालय ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया। इसमें बताया गया कि प्री-बजट मीटिंग 9 अक्टूबर से शुरू होंगी। ये मीटिंग नवंबर के मध्य तक चलेंगी।

इन बैठकों में सभी मंत्रालय और विभाग हिस्सा लेंगे। यहां खर्च, आय और गैर-कर राजस्व पर चर्चा होगी। गैर-कर राजस्व में यूजर चार्ज और विभागों की बिजनेस यूनिट से होने वाली कमाई शामिल है। इन बैठकों में सकल खर्च और शुद्ध खर्च का भी हिसाब किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने अगले वित्त वर्ष के बजट अनुमान जमा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें सभी मंत्रालयों से स्वायत्त संस्थाओं और खास कोष के लिए बनाई गई एजेंसियों का पूरा विवरण मांगा गया है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि इन्हें जारी रखने की जरूरत क्यों है।

Also Read: अमेरिकी टैरिफ के झटके से निपटने के लिए सरकार सक्रिय, निजी क्षेत्र के साथ मिलकर हो रहा काम: CEA नागेश्वरन

बजट अनुमानों में सटीकता पर जोर

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि खर्च की सीमा सरकार की प्राथमिकताओं और आय के अनुमान को देखते हुए तय होगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अगर वित्त वर्ष 2026 के बजट अनुमान (BE) और संशोधित अनुमान (RE) में, या वित्त वर्ष 2027 के RE और BE में 10% से ज्यादा का फर्क आता है, तो उसका सही कारण देना होगा।

सर्कुलर में साफ लिखा है कि “कम जरूरत” या “ज्यादा जरूरत” जैसी अस्पष्ट वजहें मान्य नहीं होंगी। सभी मंत्रालयों को अपने बजट अनुमान समय पर और पूरी सटीकता के साथ जमा करने होंगे। ये अनुमान दिसंबर 2025 के अंत तक या जनवरी 2026 की शुरुआत तक यूनियन बजट सूचना प्रणाली (UBIS) में दर्ज किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह सब समय पर होना चाहिए ताकि बजट प्रक्रिया बिना देरी के पूरी हो सके।

First Published - August 30, 2025 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट