facebookmetapixel
नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमानपूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटनSushila Karki होंगी नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 9 बजे लेंगी शपथ; राष्ट्रपति कार्यालय ने किया ऐलानशेयर बाजार में बड़े सुधार! SEBI बोर्ड ने IPO नियमों में दी ढील, विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरूभारत-चीन सीमा पर रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, 500 किमी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 300 अरब रुपयेनिवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असर

Special FD Schemes: 31 दिसंबर से पहले इन दो बैंकों की FD में करें निवेश, 8.25% तक मिलेगा ब्याज; सुपर सीनियर सिटीजन के लिए खास ऑफर

Special FD Scheme: IDBI बैंक की खास उत्सव एफडी स्कीम (Utsav FD Scheme) का फायदा उठाने का आखिरी मौका 31 दिसंबर 2024 तक है।

Last Updated- December 20, 2024 | 8:51 AM IST
Bank FD
Representative image

Special FD Scheme: साल 2024 अब खत्म होने को है और साथ ही कुछ जरूरी कामों की डेडलाइन भी करीब आ रही है। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए खास है। पंजाब एंड सिंध बैंक और IDBI बैंक ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स के तहत शानदार ब्याज दरों का ऑफर दिया है, जो 31 दिसंबर, 2024 तक ही वैध हैं।

इन स्कीम्स में सुपर सीनियर सिटीजन को 8.10% तक का ब्याज मिल रहा है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। लेकिन ध्यान रहे, आपके पास इन स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप अपने पैसों पर बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो जल्दी फैसला लें और इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने न दें!

आइए, जानते हैं इन दो FD schemes के बारे में-

IDBI Bank special FD

IDBI बैंक की खास उत्सव एफडी स्कीम (Utsav FD Scheme) का फायदा उठाने का आखिरी मौका 31 दिसंबर 2024 तक है। इस स्कीम में निवेश के लिए चार विशेष अवधि तय की गई हैं – 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन।

अगर आप इस विशेष डिपॉजिट स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 31 दिसंबर से पहले निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम सीमित समय के लिए उपलब्ध है और बेहतर रिटर्न की पेशकश करती है।

IDBI बैंक ने अपनी उत्सव एफडी योजना के तहत आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश की है।

नियमित ग्राहकों के लिए ब्याज दरें:

300 दिन: 7.05%
375 दिन: 7.25%
444 दिन: 7.35%
700 दिन: 7.20%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा ब्याज दरें:

300 दिन: 7.55%
375 दिन: 7.75%
444 दिन: 7.85%
700 दिन: 7.70%

यह भी पढ़ें: Bank Holiday: 31 दिसंबर से पहले इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

जरूरी जानकारी:

– 300 दिनों की एफडी NRE डिपॉजिट पर लागू नहीं होगी।
– समय से पहले एफडी बंद करने की सुविधा उपलब्ध है।
– स्टाफ और वरिष्ठ नागरिकों की विशेष दरें एनआरओ और एनआरई जमा पर लागू नहीं होंगी।
*बाकी सभी शर्तें पहले जैसी रहेंगी।

Punjab & Sind Bank special FD

पंजाब एंड सिंध बैंक की खास फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम 31 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। इस स्कीम में अलग-अलग अवधि के लिए शानदार ब्याज दरें दी जा रही हैं।

  • 222 दिन की एफडी: 6.30% ब्याज
  • 333 दिन की एफडी: 7.20% ब्याज
  • 444 दिन की एफडी: आम नागरिकों के लिए 7.30% ब्याज
  • 555 दिन की एफडी: 7.45% ब्याज
  • 777 दिन की एफडी: 7.25% ब्याज
  • 999 दिन की एफडी: 6.65% ब्याज

सीनियर सिटीजन के लिए खास ऑफर

180 दिन या उससे अधिक अवधि की एफडी पर 3 करोड़ रुपये से कम राशि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। यह लाभ नई एफडी और रिन्यू दोनों पर लागू होगा। इस तरह अगर वरिष्ठ नागरिक 555 दिन की एफडी कराते हैं तो उन्हें 8.25 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने बॉन्ड के जरिए जुटाए 3,000 करोड़ रुपये

सुपर सीनियर सिटीजन को ज्यादा फायदा

अगर आपकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है, तो आपको 222, 333, 444, 555, 777 और 999 दिन की एफडी पर 0.15% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। 555 दिन की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 8.10% तक जा सकती है। इस शानदार स्कीम का फायदा उठाएं और अपने पैसों को सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करें।

 

(नोट: बैंकों की एफडी और उन पर मिलने वाले ब्याज दरों की डीटेल उनकी ऑफि​शियल वेबसाइट से ली गई हैं।)

First Published - December 20, 2024 | 7:55 AM IST

संबंधित पोस्ट