facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Bank Holiday: 31 दिसंबर से पहले इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays: ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी जैसे नेट बैंकिंग, NEFT और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे।

Last Updated- December 16, 2024 | 10:12 AM IST
Bank Holiday 2025
Representative Image

Bank Holidays: साल 2024 खत्म होने को है और क्रिसमस व न्यू ईयर का फेस्टिव सीजन नजदीक आ गया है। ऐसे में बैंकों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। इस महीने के बाकी दिनों में बैंक ब्रांचेस कुल 10 दिन तक बंद रहेंगी। छुट्टियों के दौरान बैंक की फिजिकल ब्रांचेस बंद रहने से कस्टमर्स के ऑफलाइन बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, कस्टमर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी जैसे नेट बैंकिंग, NEFT और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे।

इसके अलावा, बैंक ग्राहकों को यह भी समझना चाहिए कि बैंक हॉलिडे राज्य, जिले और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। यह निर्भर करता है कि किसी खास दिन को वहां छुट्टी घोषित की गई है या नहीं।
दिसंबर 2024 के बैंक हॉलिडे:

RBI बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं:

18 दिसंबर: यू सोसो थाम पुण्यतिथि (मेघालय)
19 दिसंबर: गोवा लिबरेशन डे
24 दिसंबर: क्रिसमस ईव (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
25 दिसंबर: क्रिसमस (पैन-इंडिया)
26 दिसंबर: क्रिसमस (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
27 दिसंबर: क्रिसमस (नागालैंड)
30 दिसंबर: यू कियांग नांगबह (मेघालय)
31 दिसंबर: न्यू ईयर ईव/नामसोंग (मिज़ोरम और सिक्किम)

साथ ही, सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा, हर रविवार को बैंक अवकाश रहेगा।

डिजिटल बैंकिंग छुट्टियों पर भी रहेगी चालू

दिसंबर 2024 में कई दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स ग्राहकों के लिए चालू रहेंगी। आप चेक बुक ऑर्डर करने, बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज करने, पैसे ट्रांसफर करने और होटल व ट्रैवल टिकट बुक करने जैसे काम आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

First Published - December 16, 2024 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट