facebookmetapixel
Maharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठा

Bank Holiday: 31 दिसंबर से पहले इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays: ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी जैसे नेट बैंकिंग, NEFT और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे।

Last Updated- December 16, 2024 | 10:12 AM IST
Bank Holiday 2025
Representative Image

Bank Holidays: साल 2024 खत्म होने को है और क्रिसमस व न्यू ईयर का फेस्टिव सीजन नजदीक आ गया है। ऐसे में बैंकों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। इस महीने के बाकी दिनों में बैंक ब्रांचेस कुल 10 दिन तक बंद रहेंगी। छुट्टियों के दौरान बैंक की फिजिकल ब्रांचेस बंद रहने से कस्टमर्स के ऑफलाइन बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, कस्टमर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी जैसे नेट बैंकिंग, NEFT और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे।

इसके अलावा, बैंक ग्राहकों को यह भी समझना चाहिए कि बैंक हॉलिडे राज्य, जिले और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। यह निर्भर करता है कि किसी खास दिन को वहां छुट्टी घोषित की गई है या नहीं।
दिसंबर 2024 के बैंक हॉलिडे:

RBI बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं:

18 दिसंबर: यू सोसो थाम पुण्यतिथि (मेघालय)
19 दिसंबर: गोवा लिबरेशन डे
24 दिसंबर: क्रिसमस ईव (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
25 दिसंबर: क्रिसमस (पैन-इंडिया)
26 दिसंबर: क्रिसमस (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
27 दिसंबर: क्रिसमस (नागालैंड)
30 दिसंबर: यू कियांग नांगबह (मेघालय)
31 दिसंबर: न्यू ईयर ईव/नामसोंग (मिज़ोरम और सिक्किम)

साथ ही, सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा, हर रविवार को बैंक अवकाश रहेगा।

डिजिटल बैंकिंग छुट्टियों पर भी रहेगी चालू

दिसंबर 2024 में कई दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स ग्राहकों के लिए चालू रहेंगी। आप चेक बुक ऑर्डर करने, बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज करने, पैसे ट्रांसफर करने और होटल व ट्रैवल टिकट बुक करने जैसे काम आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

First Published - December 16, 2024 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट