facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

एसबीआई ने जुटाए एक अरब डॉलर, 5 साल के सिंडिकेटेड सोशल लोन से जुटाया धन

Last Updated- February 28, 2023 | 11:39 PM IST
SBI Q4 Results

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सबसे बड़े सिंडिकेटेड सोशल लोन के माध्यम से 1 अरब डॉलर जुटाए हैं। इसका इस्तेमाल ईएसजी परियोजनाओं और सस्ती आवास योजनाओं के वित्तपोषण के लिए होगा।

यह किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा जुटाया गया एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्यावरण संबंधी, सामाजिक और गवर्नेंस (ईएसजी) ऋण और वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा सामाजिक ऋण है।

एसबीआई के अधिकारियों ने कहा कि 5 साल के ऋण की लागत 3 माह का सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनैंसिंग रेट (एसओएफआर) व 130 आधार अंक है। इसका बेस साइज 50 करोड़ डॉलर था, जिसमें 50 करोड़ डॉलर का ग्रीन शू ऑप्शन था।

इसमें 1 अरब डॉलर की व्यवस्था मैंडेटेड लीड अरेंजर ऐंड बुक रनर (एमएलएबी)) के माध्यम से की गई। एमयूएफजी और ताईपेई फूबॉन कमर्शियल बैंक संयुक्त सामाजिक ऋण समन्वयक हैं।

एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि यह बैंक का शुरुआती सामाजिक ऋण और पिछले 5 साल में पहला सिंडिकेटेड लोन है। इसमें ताइवान, जापान, चीन और पश्चिम एशिया की जोरदार भागीदारी रही, जिससे 50 करोड़ डॉलर के ग्रीन शू ऑप्शन सहित पूरा सबस्क्रिप्शन सुनिश्चित हुआ।

एसबीआई के अधिकारियों ने कहा कि हॉन्गकॉन्ग शाखा के माध्मय से जुटाया गया थन विदेश में परिचालन के लिए बना रहेगा, वहीं इतनी ही राशि का आवंटन स्वयं सहायता समूहों और सस्ते आवास सहित चिह्नित क्षेत्रों में किया जाएगा।

बैंक ने पर्यावरण संबंधी, सामाजिक और प्रशासनिक (ईएसडी) वित्तपोषण का ढांचा तैयार किया है, जिसके तहत वह हरित, सामाजिक और सततता बॉन्डों और ऋणों के मसलों को देखता है। बैंक ऐसी मौजूदा या भविष्य की परियोजाओं में पूरा या आंशिक रूप से, वित्तपोषण या पुनर्वित्तपोषण का काम करेगा, जिनका भारत पर सकारात्मक पर्यावरण संबंधी और सामाजिक असर हो।

धन के आवंटन को लेकर बैंक सालाना स्टेटमेंट तैयार करेगा। बैंक ने अपने ईएसजी वित्तपोषण ढांचे की समीक्षा के लिए ईएसजी रिसर्च, रेटिंग्स और डेटा फर्म सस्टेनएनलिटिक्स को लगाया है।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि एक जिम्मेदार और स्थिर संगठन के रूप में बैंक ईएसजी के उच्चतम मानकों के साथ कारोबार के परिचालन के लिए प्रतिबद्ध है।

खारा ने कहा कि इस मामले में दीर्घावधि सफलता न सिर्फ वित्तीय प्रदर्शन पर निर्भर है, बल्कि पर्यावरण, समाज और विभिन्न हिस्सेदारों पर पड़ने वाले सकारात्मक असर पर भी सफलता निर्भर होगी।

जनवरी 2023 में सरकार के 100 प्रतिशत मालिकाना वाले संस्थान एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक आफ इंडिया ने 10 साल के सस्टेनिबिलिटी बॉन्ड की पेशकश के माध्यम से 1 अरब डॉलर जुटाया था। यह 2023 में डॉलर और स्थिरता बॉन्ड जारी करने के लिए बाजार खोलने वाला पहला जारीकर्ता बैंक था।

First Published - February 28, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट