facebookmetapixel
Fiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूर

एसबीआई ने जुटाए एक अरब डॉलर, 5 साल के सिंडिकेटेड सोशल लोन से जुटाया धन

Last Updated- February 28, 2023 | 11:39 PM IST
SBI Q4 Results

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सबसे बड़े सिंडिकेटेड सोशल लोन के माध्यम से 1 अरब डॉलर जुटाए हैं। इसका इस्तेमाल ईएसजी परियोजनाओं और सस्ती आवास योजनाओं के वित्तपोषण के लिए होगा।

यह किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा जुटाया गया एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्यावरण संबंधी, सामाजिक और गवर्नेंस (ईएसजी) ऋण और वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा सामाजिक ऋण है।

एसबीआई के अधिकारियों ने कहा कि 5 साल के ऋण की लागत 3 माह का सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनैंसिंग रेट (एसओएफआर) व 130 आधार अंक है। इसका बेस साइज 50 करोड़ डॉलर था, जिसमें 50 करोड़ डॉलर का ग्रीन शू ऑप्शन था।

इसमें 1 अरब डॉलर की व्यवस्था मैंडेटेड लीड अरेंजर ऐंड बुक रनर (एमएलएबी)) के माध्यम से की गई। एमयूएफजी और ताईपेई फूबॉन कमर्शियल बैंक संयुक्त सामाजिक ऋण समन्वयक हैं।

एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि यह बैंक का शुरुआती सामाजिक ऋण और पिछले 5 साल में पहला सिंडिकेटेड लोन है। इसमें ताइवान, जापान, चीन और पश्चिम एशिया की जोरदार भागीदारी रही, जिससे 50 करोड़ डॉलर के ग्रीन शू ऑप्शन सहित पूरा सबस्क्रिप्शन सुनिश्चित हुआ।

एसबीआई के अधिकारियों ने कहा कि हॉन्गकॉन्ग शाखा के माध्मय से जुटाया गया थन विदेश में परिचालन के लिए बना रहेगा, वहीं इतनी ही राशि का आवंटन स्वयं सहायता समूहों और सस्ते आवास सहित चिह्नित क्षेत्रों में किया जाएगा।

बैंक ने पर्यावरण संबंधी, सामाजिक और प्रशासनिक (ईएसडी) वित्तपोषण का ढांचा तैयार किया है, जिसके तहत वह हरित, सामाजिक और सततता बॉन्डों और ऋणों के मसलों को देखता है। बैंक ऐसी मौजूदा या भविष्य की परियोजाओं में पूरा या आंशिक रूप से, वित्तपोषण या पुनर्वित्तपोषण का काम करेगा, जिनका भारत पर सकारात्मक पर्यावरण संबंधी और सामाजिक असर हो।

धन के आवंटन को लेकर बैंक सालाना स्टेटमेंट तैयार करेगा। बैंक ने अपने ईएसजी वित्तपोषण ढांचे की समीक्षा के लिए ईएसजी रिसर्च, रेटिंग्स और डेटा फर्म सस्टेनएनलिटिक्स को लगाया है।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि एक जिम्मेदार और स्थिर संगठन के रूप में बैंक ईएसजी के उच्चतम मानकों के साथ कारोबार के परिचालन के लिए प्रतिबद्ध है।

खारा ने कहा कि इस मामले में दीर्घावधि सफलता न सिर्फ वित्तीय प्रदर्शन पर निर्भर है, बल्कि पर्यावरण, समाज और विभिन्न हिस्सेदारों पर पड़ने वाले सकारात्मक असर पर भी सफलता निर्भर होगी।

जनवरी 2023 में सरकार के 100 प्रतिशत मालिकाना वाले संस्थान एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक आफ इंडिया ने 10 साल के सस्टेनिबिलिटी बॉन्ड की पेशकश के माध्यम से 1 अरब डॉलर जुटाया था। यह 2023 में डॉलर और स्थिरता बॉन्ड जारी करने के लिए बाजार खोलने वाला पहला जारीकर्ता बैंक था।

First Published - February 28, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट