facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

SBI account holders alert: नेट बैंकिंग, YONO मोबाइल ऐप, UPI सर्विसेज ठप्प, आज नहीं होगा कोई भी ऑनलाइन काम!

SBI account holders alert: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में आज कुछ घंटो के लिए कोई भी ऑनलाइन काम नहीं होगा। हालांकि UPI Lite और ATM की सेवाएं उपलब्ध होंगी

Last Updated- April 01, 2024 | 4:04 PM IST
SBI

SBI account holders alert: स्टैंट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अकाउंट होल्डर्स के लिए एक जरूरी खबर है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में आज कुछ घंटो के लिए कोई भी ऑनलाइन काम नहीं होगा। बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा की है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग (internet banking), योनो लाइट (Yono Lite), योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप (Yono Business Web & Mobile App), योनो और यूपीआई सेवाएं (YONO and UPI services) वार्षिक समापन गतिविधि (Annual Closing activity) के कारण 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होंगी।

इतने घंटो के लिए ठप्प रहेगी SBI की ऑनलाइन सेवाएं

SBI ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल को 12.20 बजे से 15.20 यानी 3 बजकर 20 मिनट के बीच उपलब्ध नहीं होंगी।

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “वार्षिक समापन गतिविधि के कारण, इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सर्विसेज 1 अप्रैल 2024 को 12:20 बजे IST और 15:20 बजे IST के बीच उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि इस अवधि के दौरान, यूपीआई लाइट (UPI Lite) और एटीएम (ATM) की सेवाएं उपलब्ध होंगी।”

क्या 1 अप्रैल 2024 को बैंक बंद हैं?

1 अप्रैल को, देश भर के अधिकांश राज्यों में बैंक वित्त वर्ष के समापन के कारण बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ अपवाद भी हैं जैसे चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल। इन राज्यों में आज बैंक खुले रहेंगे। आज यानी 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (FY 2024-25) की शुरुआत हो गई है।

First Published - April 1, 2024 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट