SBI account holders alert: स्टैंट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अकाउंट होल्डर्स के लिए एक जरूरी खबर है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में आज कुछ घंटो के लिए कोई भी ऑनलाइन काम नहीं होगा। बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा की है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग (internet banking), योनो लाइट (Yono Lite), योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप (Yono Business Web & Mobile App), योनो और यूपीआई सेवाएं (YONO and UPI services) वार्षिक समापन गतिविधि (Annual Closing activity) के कारण 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होंगी।
SBI ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल को 12.20 बजे से 15.20 यानी 3 बजकर 20 मिनट के बीच उपलब्ध नहीं होंगी।
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 1, 2024
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “वार्षिक समापन गतिविधि के कारण, इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सर्विसेज 1 अप्रैल 2024 को 12:20 बजे IST और 15:20 बजे IST के बीच उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि इस अवधि के दौरान, यूपीआई लाइट (UPI Lite) और एटीएम (ATM) की सेवाएं उपलब्ध होंगी।”
1 अप्रैल को, देश भर के अधिकांश राज्यों में बैंक वित्त वर्ष के समापन के कारण बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ अपवाद भी हैं जैसे चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल। इन राज्यों में आज बैंक खुले रहेंगे। आज यानी 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (FY 2024-25) की शुरुआत हो गई है।