बैंक घोटालों की फेहरिस्त में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने ₹226.84 करोड़ का फ्रॉड किया है, जिसे अब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को रिपोर्ट कर दिया है।
बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का लोन पहले ही नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित किया जा चुका था और अब इसे फ्रॉड करार दे दिया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि बैंक ने इस लोन के मुकाबले ₹212.62 करोड़ की राशि पहले ही सुरक्षित कर ली है, जिससे उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
बैंक ऑफ इंडिया के तिमाही नतीजे: मुनाफे में जबरदस्त उछाल!
इस घोटाले के बावजूद बैंक ऑफ इंडिया के नतीजे बिल्कुल धमाकेदार रहे हैं! दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 35% बढ़कर ₹2,517 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल ₹1,870 करोड़ था। बैंक की कुल आय ₹19,957 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹16,411 करोड़ थी। ब्याज से होने वाली कमाई भी ₹18,210 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹15,218 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी ₹6,070 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल ₹5,463 करोड़ थी। (PTI के इनपुट के साथ)