facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

नकदी संकट के बीच RBI बढ़ा सकता है OMO खरीद, बॉन्ड बाजार को राहत की उम्मीद

बॉन्ड बाजार को उम्मीद है कि आरबीआई अगली नीलामी में ओएमओ खरीद 20,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये कर सकता है, जिससे नकदी संकट में राहत मिलेगी।

Last Updated- February 13, 2025 | 10:13 PM IST
RBI

बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक आने वाले सप्ताहों में उल्लेखनीय रूप से ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) खरीद बढ़ाएगा, क्योंकि व्यवस्था में नकदी की कमी करीब 2 लाख करोड़ रुपये बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक अनुसूचित ओएमओ खरीद की राशि अगली नीलामी में दोगुनी करके मौजूदा 20,000 करोड़ रुपये से 40,000 करोड़ रुपये कर सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि इससे वित्तीय व्यवस्था में अतिरिक्त नकदी आ सकेगी, जो 16 दिसंबर 2025 से लगातार पिछले 8 सप्ताह से घाटे की स्थिति में है। इसके अलावा बॉन्ड बाजार को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक अतिरिक्त ओएमओ नीलामी की घोषणा कर सकता है। अब तक केंद्रीय बैंक ने 3 ओएमओ नीलामी की घोषणा की है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को बैंकिंग व्यवस्था में शुद्ध नकदी 2.07 लाख करोड़ रुपये घाटे में थी। 7 फरवरी को प्रमुख नकदी 0.4 लाख करोड़ रुपये घाटे में थी।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, ‘अगले सप्ताह की ओएमओ राशि 20,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये की जा सकती है।’ विदेशी मुद्रा बाजार में रिजर्व बैंक के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट नहीं हुई है और इसका असर बैंकिंग व्यवस्था की नकदी पर पड़ा है।

विदेशी मुद्रा बाजार के डीलरों का कहना है कि केंद्रीय बैंक चालू सप्ताह में 12 अरब से 14 अरब डॉलर बेच सकता है। बहरहाल गुरुवार को रुपया स्थिर बना रहा और यह 86.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को यह 86.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

First Published - February 13, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट