facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Paytm Payments Bank को RBI ने दी 15 दिन की मोहलत, अब 29 फरवरी को नहीं बंद होंगे ट्रांजैक्शन्स

RBI ने कहा कि अब 29 फरवरी के 15 दिन बाद तक भी Paytm Payments Bank के डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजैक्शन्स हो सकेंगे।

Last Updated- February 16, 2024 | 9:18 PM IST
RBI on paytm

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिनटेक पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 15 दिन की राहत दे दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब 29 फरवरी के 15 दिन बाद तक भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजैक्शन्स हो सकेंगे। RBI के आज के निर्देश के मुताबिक, 15 मार्च तक Paytm Payments Bank के कस्टमर अकाउंट, Paytm Wallet, फास्टैग (FASTag) और अन्य उत्पादों में जमा या भुगतान स्वीकार करना जारी रहेगा।

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से साझेदार बैंकों के पास जमा ग्राहकों की जमा राशि की बिना किसी रुकावट के निकासी की सुविधा देने को कहा है।

Paytm Payments Bank के ग्राहकों (व्यापारियों सहित) के हित को ध्यान में रखते हुए RBI 31 जनवरी 2024 के पूर्व निर्देशों में संशोधन कर रहा है। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘किसी भी ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप इन या रिफंड के अलावा किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Cards) आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

बता दें कि बैन लगाते वक्त RBI ने अपने आदेश में कहा था कि पेटीएम (Paytm) ग्राहक अपने बचे बैलेंस की निकासी या उपयोग कर सकेंगे, उसके लिए किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। बचे हुए बैलेंस के पूरा हो जाने के बाद, यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे। यह अभी भी लगातार जारी रहेगा।

क्यों लिया गया एक्शन?

बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ 5 फरवरी को कड़ा ऐक्शन लेते हुए कोई भी जमा स्वीकार करने से रोक लगा दी थी। RBI ने उस समय कहा था कि Paytm Payment Bank (PPBL) को न तो कोई डिपॉजिट एक्सेप्ट करने की परमिशन होगी और न ही वह कोई भी प्रीपेड बिल पेमेंट, वॉलेट या फास्टैग (FASTags) में टॉप अप या जमा (deposit) स्वीकार कर सकेगा।

Also Read: Paytm ने Paytm Payments Bank से Axis Bank में ट्रांसफर किया अपना नोडल अकाउंट

RBI की तरफ से यह कार्रवाई अपने ग्राहक को जानें (KYC) नियमों के व्यापक तौर पर उल्लंघन से धनशोधन (Money Laundering) की चिंता को देखते हुए की गई थी।

RBI गवर्नर ने किया था Paytm Payments Bank को लेकर खुलासा

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor) ने इस कार्रवाई का खुलासा करते हुए मॉनिटरी पॉलिसी बैठक (MPC Meet) के बाद प्रेस कॉनफेरेन्स में कहा था, ‘अगर सभी चीजों का अनुपालन किया गया होता, तो केंद्रीय बैंक किसी रेगुलेशन वाली इकाई के खिलाफ कार्रवाई क्यों करता।

Paytm Payments Bank पर बैन लगाते हुए RBI ने कहा था कि रेगुलेशन का पालन न करने और सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते RBI ने Paytm Payments Bank को अपनी सेवाओं में नई जमा और क्रेडिट लेनदेन लेने से रोक लगा दी है। RBI ने बयान में कहा था कि यह आदेश ऑडिट रिपोर्टों में खामियां पाने के बाद जारी किया गया है।

RBI के ऐक्शन के बाद ED ने शुरू की FEMA उल्लंघन की जांच

बता दें कि RBI द्वारा कड़े रुख अपनाने के करीब 10 दिन के भीतर ही केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने भी जांच शुरू कर दी। Paytm Payments Bank के मामले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (FEMA) के उल्लंघन का भी आरोप है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसकी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

Paytm Payments Bank पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) और कंपनी संस्थापक विजय शेखर शर्मा के साझे उपक्रम वाली कंपनी है।

शेयरों में एक हफ्ते के अंदर आई 23 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

Paytm Payments Bank के शेयरों में आज यानी 16 फरवरी को 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला। बैंक के शेयर आज NSE पर 341.30 रुपये पर बंद हुए। लेकिन अगर हफ्ते भर का बैंक का डेटा लिया जाए तो इसके शेयरों में 23.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 1 सप्ताह पहले के मुकाबले इसके शेयरों में 105.35 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं कंपनी के शेयरों में एक महीने में 52.60 फीसदी की और वहीं, पिछले 3 महीने के मुकाबले आज के शेयरों में 62.92 फीसदी की गिरावट आई है।
गिरावट आई है। आज से एक महीने पहले कंपनी के शेयर 378.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

 

First Published - February 16, 2024 | 5:36 PM IST

संबंधित पोस्ट