facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Phoenix ने फंसा कर्ज बेचने के लिए आमंत्रित की बोली, स्विस चैलेंज नीलामी की योजना

नीलामी दस्तावेज में फीनिक्स एआरसी ने संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

Last Updated- August 20, 2024 | 11:19 PM IST
Phoenix invites bids from ARCs for sale of Rs 3,550 crore retail NPA Phoenix ने फंसा कर्ज बेचने के लिए आमंत्रित की बोली, स्विस चैलेंज नीलामी की योजना

फीनिक्स एआरसी ने 3,550 करोड़ रुपये का खुदरा फंसा कर्ज (एनपीए) बेचने के लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है। इस पोर्टफोलियो में 420 सुरक्षित खुदरा खाते शामिल हैं, जिनकी कुल राशि 186.98 करोड़ रुपये है। वहीं इसमें कुल 3,363.08 करोड़ रुपये बकाया वाले 5,60,805 असुरक्षित खुदरा खाते हैं। निजी क्षेत्र की एआरसी ने कहा है कि कंपनियां इसके लिए 26 अगस्त तक रुचि पत्र दाखिल कर सकती हैं।

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि इन संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए निजी क्षेत्र की 4 से 5 एआरसी ने पहले ही शुरुआती दिलचस्पी दिखाई है। सूत्र ने कहा, ‘बहरहाल, अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी है कि इन एआरसी द्वारा दिखाई गई रुचि बाध्यकारी बोली में बदलेगी या नहीं।’

रुचि पत्र दाखिल करने वाली एआरसी के पास खातों से संबंधित जांच-पड़ताल पूरी करने के लिए 16 सितंबर तक का वक्त होगा, उसके बाद पूर्ण नकदी पर आधारित बाध्यकारी बोली 27 सितंबर तक आमंत्रित की जाएगी और प्रमुख बोलीकर्ता की घोषणा 7 अक्टूबर को कर दी जाएगी। नीलामी दस्तावेज में फीनिक्स एआरसी ने संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

इसके बाद फीनिक्स एआरसी ने पेशकश के लिए रखी गई इन संपत्तियों के लिए स्विस चैलेंज नीलामी कराने की भी योजना बनाई है। इसमें प्रमुख बोली को आधार बोली के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

स्विस चैलेंज नीलामी के लिए रुचि पत्र 21 अक्टूबर तक दाखिल किया जा सकेगा और जांच-पड़ताल की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 4 नवंबर तक का वक्त होगा। उसके बाद 8 नवंबर तक बाध्यकारी बोली होगी और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले के नाम की घोषणा 21 नवंबर को की जाएगी। उसके बाद प्रमुख बोलीकर्ता को अधिकतम बोली जितनी बोली लगाने का मौका दिया जाएगा और उसके बाद 25 नवंबर को सफल बोलीकर्ता का चयन कर लिया जाएगा।

First Published - August 20, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट