facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Paytm Payments Bank का संकट, भुगतान तंत्र पर सीमित प्रभाव के आसार

बैंकिंग उद्योग के सूत्रों के आंकड़ों से पता चलता है कि Paytm UPI के करीब 90 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के खाते अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं।

Last Updated- February 16, 2024 | 11:20 PM IST
Paytm Payments Bank

बैंकिंग उद्योग के सूत्रों के आंकड़ों से पता चलता है कि पेटीएम यूपीआई के करीब 90 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के खाते अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं। इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि जहां पेटीएम यूपीआई के करीब 9 करोड़ उपयोग कर्ता हैं, वहीं इनमें से 7.5 करोड़ ने अन्य यूपीआई ऐप भी इंस्टॉल कर रखे हैं। इस तरह से पेटीएम यूपीआई ऐप के विशेष उपयोगकर्ताओं की संख्या सिर्फ 1.5 करोड़ ही है।

इससे पता चलता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बद नई जमाएं स्वीकार करने या क्रेडिट लेनदेन करने से रोकने का जो निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लिया है, उसका पूरे भुगतान तंत्र पर सीमित प्रभाव ही पड़ सकता है। 

दरअसल, पेटीएम यूपीआई ऐप उपयोगकर्ताओं में  सिर्फ 10 प्रतिशत के पास ही पूरी तरह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ बैंक खाता है। शेष 80 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के कई अन्य बैंकों के साथ भी खाते हैं।

3.15 करोड़ बचत खातों में 1.4 करोड़ बंद हो चुके हैं। पेटीएम पीबी के 35 करोड़ वॉलेट में से 30 करोड़ के खातों में जीरो बैलेंस है। सिर्फ 5 करोड़ बचत खातों में ही राशि है और वे पिछले एक साल से सक्रिय हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड के एक ईमेल सवाल के जवाब में पेटीएम पीबी के अधिकारी ने कहा, ‘आपके द्वारा साझा की गई जानकारी पूरी तरह गलत है। हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड नियामक की निगरानी में है।’

पेटीएम पेमेंट्स बैंक करीब दो साल से नियामकीय जांच से जूझ रहा है। आरबीआई ने उसे मार्च 2022 में नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया। घटनाक्रम से अवगत लोगों का कहना है कि केवाईसी प्रक्रियाओं में बड़ी गड़बड़ियां पाई गई थीं जिससे जमाकर्ताओं समेत ग्राहकों के लिए खतरा हो गया। 

ज्यादातर खातों में केवाईसी, पैन प्रमाणन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया था और सैकड़ों मामले ऐसे भी पाए गए जिनमें एक पैन 100 से ज्यादा ग्राहकों से जुड़ा हुआ था।

जहां तक व्यावसायिक प्रभाव का सवाल है, पेटीएम सेवाएं इस्तेमाल करने वाले 70 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के खाते पेटीएम पीबी के अलावा भी हैं। करीब 10 लाख चालू खाते पेटीएम पीबी से जुड़े हुए हैं।

जहां नियामक ने 15 मार्च के बाद से जमाओं और ऋण के लेनदेन पर रोक लगा दी है, वहीं ग्राहकों को बचत बैंक खातों, चालू खातों, फास्टैग, नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में पेटीएम पीबी में उपलब्ध शेष राशि की निकासी या उपयोग करने की अनुमति दी है।

बैंक नियामक अब या तो पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द कर सकता है या बैंक के बोर्ड को हटा सकता है और प्रशासक नियुक्त कर सकता है।

आरबीआई ने जारी की अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची

क्या यूपीआई/आईएमपीएस के जरिये पैसे निकाल सकता हूं- हां।

क्या यूपीआई/आईएमपीएस के जरिये पैसे जमा सकता हूं- नहीं।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मेरा वेतन जमा हो सकता है- नहीं।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक से मेरे खाते से बिजली बिल, ओटीटी सबस्क्रिप्शन पहले की 

तरह स्वत: कटता रहेगा- जमा तक शेष राशि होगा, जमा करने की अनुमति नहीं है।

क्या मैं पेटीएम पेमेंट्स बैंक की शेष राशि दूसरे खाते में हस्तांतरित कर सकता हूं- हां।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी फास्टैग और एनसीएमसी आगे भी काम करेगा – हां, जब तक उसमें राशि बची होगी।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी फास्टैग और एनसीएमसी को रीचार्ज कर सकता हूं- नहीं, आपको नया लेना होगा।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी फास्टैग और एनसीएमसी की राशि को दूसरे फास्टैग में हस्तांतरित कर सकता हूं- नहीं, रिफंड के लिए बैंक को अनुरोध करना होगा।

क्या दूसरे बैंक खाते से जुड़ा पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और पीओएस काम करेगा- हां।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से जुड़ा पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और पीओएस काम करेगा- नहीं, दूसरे बैंक का क्यूआर कोड लेना होगा।

First Published - February 16, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट