facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

मई में गैर-जीवन बीमा प्रीमियम 15.5% उछला, निजी बीमा कंपनियों का प्रीमियम 18.4% बढ़ा

बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से मई में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों की बीमा बाजार में कुल हिस्सेदारी 33.82 प्रतिशत रही। मई 2023 में उनकी हिस्सेदारी 36.45 प्रतिशत थी।

Last Updated- June 14, 2024 | 11:30 PM IST
Insurance

गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम मई 2014 में सालाना आधार पर 15.47 प्रतिशत बढ़ा है। सामान्य बीमा परिषद के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों को प्रीमियम के रूप में कुल 20,822.29 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम मई में सालाना आधार पर 14.05 प्रतिशत बढ़कर 18,170.64 करोड़ रुपये हो गया। सरकारी सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम 7.28 प्रतिशत बढ़कर 6,696.24 करोड़ रुपये हो गया। निजी कंपनियों के मामले में प्रीमियम 18.40 प्रतिशत उछलकर 11,474.4 करोड़ रुपये हो गया।

सामान्य बीमा कंपनियों में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम थोड़ा कम रहा। कंपनी का प्रीमियम सालाना आधार पर 0.67 प्रतिशत कम होकर 2,404.4 करोड़ रुपये रह गया।

निजी क्षेत्र की आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम सालाना 21.64 प्रतिशत बढ़कर 2,104.51 करोड़ और इसी अवधि के दौरान बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 9.26 प्रतिशत बढ़कर 1,093.23 करोड़ रुपये हो गया।

अन्य प्रमुख बीमा कंपनियों में एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 4.76 प्रतिशत फिसल कर 969.98 करोड़ रुपये रह गया जबकि, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मामले में यह 15.75 प्रतिशत बढ़कर 1,696.05 करोड़ रुपये हो गया। ओरिएंटल इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़कर 1,601.09 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.75 प्रतिशत अधिक है।

बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से मई में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों की बीमा बाजार में कुल हिस्सेदारी 33.82 प्रतिशत रही। मई 2023 में उनकी हिस्सेदारी 36.45 प्रतिशत थी।

First Published - June 14, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट