वित्त वर्ष 2008 की पहली तिमाही में जीवन बीमा उद्योग का कारोबार मात्र 14 प्रतिशत की तेजी से आगे बढा है।
ऐसा सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम के कारोबार में 12 प्रतिशत की कमी के कारण हुआ है। मालूम हो कि एलआईसी ने वित्त वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही में पहले साल के लिए कुल 7,524 करोड रुपये प्रीमियम अर्जित किया है जो वित्त वर्ष 2006-07 की इसी अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत कम है।
कारोबार में आई इस गिरावट का मुख्य कारण रिटेल पॉलिसियों की बिक्री में आई कमी है क्योंकि निगम ने ग्रुप इंश्योरेंस में अपेक्षाकृत अधिक कारोबार किया था।