facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

IRDAI ने की 8 बीमा कंपनियों की जांच, दिशा-निर्देशों के पालन में मिली लापरवाही

जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई कंपनियां दावा निपटारे (क्लेम सेटलमेंट) और नए हेल्थ इंश्योरेंस मास्टर सर्कुलर को लागू करने में पूरी तरह सतर्क नहीं हैं।

Last Updated- June 27, 2025 | 8:40 AM IST
Life Insurance Policy
Representative Image

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने हाल ही में कुछ प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य यह परखना था कि कंपनियां नियामक के तय किए गए दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन कर रही हैं या नहीं।

जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई कंपनियां दावा निपटारे (क्लेम सेटलमेंट) और नए हेल्थ इंश्योरेंस मास्टर सर्कुलर को लागू करने में पूरी तरह सतर्क नहीं हैं।

किन कंपनियों का हुआ निरीक्षण?

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन आठ बीमा कंपनियों का निरीक्षण हुआ, उनमें न्यू इंडिया एश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी अर्गो, टाटा एआईजी, स्टार हेल्थ, नीवा बूपा, केयर हेल्थ और मणिपाल सिग्ना शामिल हैं।

इन कंपनियों में कुछ मामलों में नियामक दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की बात सामने आई है। आईआरडीएआई इस पर प्रवर्तन कार्रवाई (Enforcement Action) भी कर सकता है।

कंपनियों की सफाई

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि निरीक्षण का मकसद निगेटिव नहीं था, बल्कि बीमा क्षेत्र में बेहतर संचालन और अनुपालन को बढ़ावा देना था। कंपनी ने कहा कि उसने मास्टर सर्कुलर के सभी प्रावधानों को पूरी तरह अपनाया है और जरूरी सुधार भी किए गए हैं।

वहीं, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने इसे सामान्य निरीक्षण प्रक्रिया बताया। कंपनी ने कहा कि नियामक ने सभी बीमाकर्ताओं की समीक्षा चरणबद्ध ढंग से की है और शुरुआती चरण में 8 कंपनियों का चयन हुआ। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि उसने निरीक्षण रिपोर्ट का जवाब दे दिया है और वह सभी नियमों का पूरी तरह पालन करती है।

अन्य बीमा कंपनियों की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

First Published - June 27, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट