facebookmetapixel
Stock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव

IRDAI ने की 8 बीमा कंपनियों की जांच, दिशा-निर्देशों के पालन में मिली लापरवाही

जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई कंपनियां दावा निपटारे (क्लेम सेटलमेंट) और नए हेल्थ इंश्योरेंस मास्टर सर्कुलर को लागू करने में पूरी तरह सतर्क नहीं हैं।

Last Updated- June 27, 2025 | 8:40 AM IST
Life Insurance Policy
Representative Image

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने हाल ही में कुछ प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य यह परखना था कि कंपनियां नियामक के तय किए गए दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन कर रही हैं या नहीं।

जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई कंपनियां दावा निपटारे (क्लेम सेटलमेंट) और नए हेल्थ इंश्योरेंस मास्टर सर्कुलर को लागू करने में पूरी तरह सतर्क नहीं हैं।

किन कंपनियों का हुआ निरीक्षण?

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन आठ बीमा कंपनियों का निरीक्षण हुआ, उनमें न्यू इंडिया एश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी अर्गो, टाटा एआईजी, स्टार हेल्थ, नीवा बूपा, केयर हेल्थ और मणिपाल सिग्ना शामिल हैं।

इन कंपनियों में कुछ मामलों में नियामक दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की बात सामने आई है। आईआरडीएआई इस पर प्रवर्तन कार्रवाई (Enforcement Action) भी कर सकता है।

कंपनियों की सफाई

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि निरीक्षण का मकसद निगेटिव नहीं था, बल्कि बीमा क्षेत्र में बेहतर संचालन और अनुपालन को बढ़ावा देना था। कंपनी ने कहा कि उसने मास्टर सर्कुलर के सभी प्रावधानों को पूरी तरह अपनाया है और जरूरी सुधार भी किए गए हैं।

वहीं, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने इसे सामान्य निरीक्षण प्रक्रिया बताया। कंपनी ने कहा कि नियामक ने सभी बीमाकर्ताओं की समीक्षा चरणबद्ध ढंग से की है और शुरुआती चरण में 8 कंपनियों का चयन हुआ। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि उसने निरीक्षण रिपोर्ट का जवाब दे दिया है और वह सभी नियमों का पूरी तरह पालन करती है।

अन्य बीमा कंपनियों की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

First Published - June 27, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट