facebookmetapixel
Tata Capital IPO Allotment: एक क्लिक में चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे संकेत ?भारत के साथ युद्ध होने की आशंका से इनकार नहीं! पाकिस्तान तैयार, ख्वाजा आसिफ ने दिया बड़ा बयानStocks to Watch today: TCS से लेकर Prestige Estates और Coal India तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, अमेरिकी बाजारों में तेजी; गुरुवार को चढ़ेगा बाजार ?गाजा में बड़ी सफलता! इजरायल-हमास के बीच शांति समझौते पर सहमति बनी, ट्रंप ने किया ऐलानग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नर

Q4FY24 रिजल्ट के दिन ही HDFC Life के दीपक एस पारेख ने दिया इस्तीफा, Keki M Mistry बने नए चेयरमैन

HDFC Life: Deepak S Parekh का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद कंपनी ने Keki M Mistry को HDFC Life के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया है।

Last Updated- April 18, 2024 | 5:05 PM IST
Deepak Parekh Chairman, HDFC Life-दीपक पारेख चेयरमैन, एचडीएफसी लाइफ

भारत की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life Insurance ने आज अपनी मार्च तिमाही (Q4FY24) के रिजल्ट्स जारी किए। कंपनी ने इस दौरान 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 411 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। FY24 में भी कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी देखने को मिली। जहां कंपनी ने एक वित्त वर्ष में 1,569 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया तो वहीं इसकी सॉल्वेंसी भी 187 फीसदी रही। मगर इसके साथ ही साथ आज ही कंपनी के फाउंडर चेयरमैन दीपक एस पारेख (Deepak S Parekh) ने इस्तीफा दे दिया है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 18 अप्रैल से वे कंपनी के चेयरमैन और नॉन एग्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर नहीं रहेंगे।

एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि HDFC Life के फाउंडर चेयरमैन होने के नाते, पारेख ने भारत में सबसे बड़ी, लिस्टेड प्राइवेट सेक्टर की जीवन बीमा कंपनियों में से एक के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में, कंपनी विभिन्न चुनौतियों और काफी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपनी स्थिति पर कायम रही है, और 4 साल के ग्रुप के कई ब्लॉकों में अपने रेवेन्यू, नए बिजनेस की वैल्यू (VNB) और एंबेडेड वैल्यू को लगातार दोगुना किया है।

इन वर्षों में, HDFC Life ने एक स्थायी बिजनेस मॉडल बनाया है और अब यह भारत में टॉप 3 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है।

MD& CEO विभा पडलकर ने पारेख के काम को सराहा

कंपनी की मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डॉयरेक्टर (MD) विभा पडलकर (Vibha Padalkar) ने कहा, ‘गहरी कृतज्ञता और सम्मान के साथ, हम दीपक एस पारेख के शानदार नेतृत्व और अमूल्य योगदान को स्वीकार करते हैं क्योंकि वह एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक (Chairman and Non-Executive Director) से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पारेख का विजिनरी गाइडेंस हमारी कंपनी की सफलता को आकार देने में सहायक रहा है और ग्राहकों की खुशी, व्यवसाय और कॉरपोरेट प्रशासन में उत्कृष्टता पर उनके ध्यान ने हममें से प्रत्येक को प्रेरित किया है। उनकी अगुवाई में HDFC Life ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। हम पारेख को उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

कौन बने HDFC Life के नए चेयरमैन

पारेख का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद कंपनी के केकी एम मिस्त्री (Keki M Mistry ) को HDFC Life के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया है। बोर्ड ने मिस्त्री के नाम को लेकर सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है।

कौन हैं HDFC Life के नए चेयरमैन Keki M Mistry

कंपनी की तरफ से दिए गए बयान में बताया गया है कि केकी एम मिस्त्री दिसंबर 2000 से कंपनी से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) के रूप में काम कर रहे हैं।

मिस्त्री एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फेलो मेंबर हैं। मिस्त्री हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और CEO थे।

मगर पिछले साल के अंत में HDFC Ltd का HDFC Bank में विलय हो गया। इस विलय के साथ, मिस्त्री HDFC Ltd से रिटायर हो गए और उन्हें HDFC Bank Limited के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह कई दूसरी प्रमुख कंपनियों के बोर्ड में भी निदेशक हैं।

शेयरों में उछाल

BSE पर आज HDFC Life के शेयरों में 0.57 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इंश्योरेंस कंपनी के शेयर आज 607.90 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 623.60 के हाई और 617.10 के लो लेवल तक गए थे।

First Published - April 18, 2024 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट