facebookmetapixel
मध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?लंबे वीकेंड ने बदल दिया भारत का ट्रैवल ट्रेंडIndia UAE Trade: भारत-यूएई व्यापार 100 अरब डॉलर पार, फिर भी घाटा क्यों बढ़ रहा है?किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

देश में बीमा सेवाओं को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य: Irdai चेयरमैन पांडा

पांडा के अनुसार 2047 तक देश के प्रत्येक नागरिक के पास पर्याप्त जीवन, स्वास्थ्य एवं जायदाद का बीमा पॉलिसियां होनी चाहिए।

Last Updated- October 29, 2023 | 7:19 PM IST
A year of reforms for the insurance sector under Panda 

देवाशिष पांडा ने मार्च 2022 में बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (Irdai) की कमान संभालने के बाद कई बदलाव किए हैं। पांडा के आने के बाद हुए ये बदलाव बीमा बीमा क्षेत्र के लिए काफी महत्त्वपूर्ण एवं उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं।

इन बदलावों का लक्ष्य मौजूदा बीमा कंपनियों के लिए कारोबार सुगमता बढ़ाना रहा है। इसके अलावा बीमा क्षेत्र में नई पूंजी भी आकर्षित करना इन बदलावों के केंद्र में रहा है ताकि देश में बीमा सेवाओं की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो पाए।

पांडा के अनुसार 2047 तक देश के प्रत्येक नागरिक के पास पर्याप्त जीवन, स्वास्थ्य एवं जायदाद का बीमा पॉलिसियां होनी चाहिए। इसके साथ प्रत्येक उद्यम को बीमा सुरक्षा के अंतर्गत लाना भी लक्ष्य रहा है।

पांडा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के अधिकारी हैं। पांडा वित्तीय सेवा विभाग में बतौर सचिव भी काम कर चुके हैं। वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव और वित्तीय सेवा विभाग में अतिरिक्त एवं विशेष सचिव के पदों पर भी काम कर चुके हैं।

Irdai के चेयरमैन के रूप में पांडा ने कई सुधार कार्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें ‘फाइल ऐंड यूज’ व्यवस्था से ‘यूज ऐंड फाइल’ व्यवस्था की तरफ कदम, एक्सपेंस ऑफ मैनेजमेंट सीमाओं में बदलाव और बीमा ट्रिनिटी कार्यक्रम (बीमा सुगम, बीमा विस्तार और बीमा वाहक) आदि शामिल रहे हैं।

First Published - October 29, 2023 | 7:19 PM IST

संबंधित पोस्ट