facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

फर्जी इनवाइस के विवाद में बीमा मध्यस्थों को नोटिस, आयकर विभाग ने भी शुरू की जांच

मध्यस्थों से बीमा कंपनियों से हुए समझौतों और 2018-19 से अब तक उन्हें कंपनियों से मिली धनराशि का ब्योरा मांगा गया

Last Updated- February 21, 2023 | 10:53 PM IST
GST

बीमा मध्यस्थों और बीमा क्षेत्र के एग्रीगेटरों के खिलाफ फर्जी इनवाइस मामले की जांच तेज हो गई है। वस्तु एवं सेवा कर के अधिकारियों ने पिछले 2 सप्ताह के दौरान इनमें से कुछ एग्रीगेटरों व मध्यस्थों के खिलाफ समन नोटिस जारी कर अतिरिक्त सूचनाएं मांगी है।

ये सूचनाएं बीमा कंपनियों के साथ समझौते/कॉन्ट्रैक्ट 2018-19 से अब तक इन कंपनियों को मिले इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ सेवाएं देने संबंधी दस्तावेज से संबंधित हैं।

धोखाधड़ी करके कथित रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए कम से कम 16 बीमा कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही है। यह जांच जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने शुरू की थी। इसी सिलसिले में नोटिस भेजा गया है।

बीमा कंपनियों के साथ मिलीभगत करके ये मध्यस्थ कथित रूप से फर्जी इनवाइस जारी कर रहे थे। इस तरह के इनवाइस मार्केटिंग और सेल्स सेवाओं के नाम पर हैं।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने मामले की पु्ष्टि करते हुए बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘सेंट्रल जीएसटी ऐक्ट की धारा 70 के मुताबिक कुछ मध्यस्तों को समन जारी किया गया है।’

सूत्र ने कहा, ‘इनमें से कुछ ने आंशिक सूचनाएं प्रदान की हैं। लेकिन तमाम मामलों में वह सूचना देने में विफल रही हैं कि इनवाइस किस सेवा के एवज में जारी की गई है।’

जीएसटी के अधिकारियों ने भी हाल में ही सूचीबद्ध मध्यस्थों के खिलाफ जांच शुरू की है। सूत्रों ने कहा, ‘यह मामला अभी चल रहा है और संबंधित कंपनी ने आगे का ब्योरा देने के लिए कुछ वक्त मांगा है।’

बहरहाल आयकर विभाग ने भी इन कुछ मध्यस्थों से पूछताछ शुरू कर दी है। आयकर विभाग उनसे बीमा कंपनियों से प्राप्त धन के बारे में सूचना मांग रहा है और साथ ही यह भी पूछताछ हो रही है कि क्या कर फाइलिंग के समय उन्होंने इसके बारे में पूरा खुलासा किया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘इन फर्मों से जुड़े कुछ मुख्य वित्त अधिकारियों से पिछले सप्ताह पूछताछ हुई है। उनसे कर रिटर्न दाखिले से संबंधित कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं। खासकर देश की शीर्ष बीमा कंपनियों द्वारा इन कंपनियों को मिले धन के बारे में सूचना मांगी गई है। ‘

उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि आयकर विभाग उनके टैक्स रिटर्न की जांच करेगा।

कम से कम 120 बीमा मध्यस्थों और एग्रीगेटरों की जांच चल रही है, जो खासकर मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलूरु में काम कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि मध्यस्थों से आंकड़े एकत्र करने के बाद आईटी टीम जल्द ही बीमा कंपनियों तक पहुंचेगी। आयकर विभाग को संदेह है कि अपने ब्रोकरेज और मध्यस्थों को कमीशन के भुगतान में उद्योग में व्यापक अनियमितता हुई है।

First Published - February 21, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट