facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

बीमा क्षेत्र में अधिक संख्या में कदम रखें बड़ी कंपनियां, IRDAI का किफायती इंश्योरेंस कवर पर जोर

चेयरमैन देबाशीष पांडा ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रवेश करने की प्रक्रिया अब सहज है और दावा किया कि जमीनी स्थिति ऐसी है कि नियामकीय मंजूरी के लिए कम समय की जरूरत होती है।

Last Updated- October 22, 2024 | 4:46 PM IST
insurance sector

बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने मंगलवार को इस क्षेत्र में बड़ी कंपनियों को अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारतीय बाजार में वृद्धि के अच्छे अवसर मौजूद हैं। इसके साथ ही पांडा ने कहा कि नियामक अधिक पारदर्शिता और सूचनाएं लाने के लिए अधिक कंपनियों को पूंजी बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए ‘प्रेरित’ कर रहा है जिसका फायदा शेयरधारकों और पूरे क्षेत्र को होगा।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के प्रमुख पांडा ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में कटौती से जुड़ी चर्चाओं पर सीधी टिप्पणी करने से परहेज करते हुए इसे अपने दायरे से बाहर बताया।

हालांकि, पांडा ने कहा कि बीमा नियामक यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि बीमा कवर अधिक किफायती हों ताकि पहुंच बढ़ाने में मदद मिले। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने के लिए करों में कटौती एकमात्र तरीका नहीं है।

पांडा ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 1.4 अरब से अधिक आबादी को देखते हुए बीमा कंपनियों की कुल संख्या 70 से अधिक होने पर भी अवसर मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मंच के माध्यम से अनुरोध करता हूं कि अन्य समूह और अन्य बड़े समूह भारत में बीमा क्षेत्र में प्रवेश करें। भारत में इस क्षेत्र में यह बहुत ही रोमांचक समय है।’’

पांडा ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में प्रवेश करने की प्रक्रिया अब सहज है और दावा किया कि जमीनी स्थिति ऐसी है कि नियामकीय मंजूरी के लिए कम समय की जरूरत होती है। इरडा चेयरमैन ने कहा कि नियामक इस क्षेत्र में एकीकरण से ज्यादा ध्यान उद्योग में सक्रिय कंपनियों की संख्या बढ़ाने पर दे रहा है। हाल ही में जापान, यूरोप और अमेरिका में रोडशो आयोजित कर वैश्विक निवेशकों को भारतीय बीमा क्षेत्र में मौजूद अवसरों के बारे में बताया गया।

First Published - October 22, 2024 | 4:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट