facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

एगॉन लाइफ इंश्योरेंस को खरीदने की रेस में बंधन ग्रुप और IIFL

Last Updated- May 12, 2023 | 11:47 PM IST
Budget curtails carry-forward losses for mergers and acquisitions

फाइनैंसियल सर्विस कंपनियां बंधन ग्रुप और आईआईएफएल (IIFL), नीदरलैंड की एगॉन एनवी (Aegon NV) और टाइम्स ऑफ इंडिया की प्रकाशक बेनेट, कोलमैन ऐंड कंपनी (Bennett, Coleman &. Co) से एगॉन लाइफ इंश्योरेंस (Aegon Life Insurance) के अधिग्रहण की दौड़ में हैं।

यह जीवन बीमा कंपनी भारतीय बीमा क्षेत्र में पिछड़ी रही है और इसका मूल्यांकन 350 से 400 करोड़ रुपये हो सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अभी एगॉन ग्रुप के पास कंपनी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं BCCL के पास करीब 47 फीसदी स्वामित्व है। बाकी हिस्सेदारी कर्मचारियों के पास है।

संपर्क किए जाने के बाद एगॉन ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, हम बाजार के कयासों पर टिप्पणी नहीं करते। BPCL, बंधन ग्रुप और IIFL ने इस बारे में जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया।

बैंकिंग सूत्र ने कहा, कंपनी के अधिग्रहण से बंधन बैंक के प्रमोटर बंधन ग्रुप और IIFL को बीमा क्षेत्र में प्रवेश मिल जाएगा। सूत्रों ने कहा, दोनों कंपनियां काफी कम कीमत पर संयुक्त उद्यम खरीद सकती हैं क्योंकि इसकी बाजार हिस्सेदारी काफी कम है। कंपनी ने अपना मॉडल बदला है और अपनी योजनाएं सिर्फ डिजिटल ही बेचती है।

सूत्र ने कहा कि यह खरीदारों का बाजार है क्योंकि एगॉन के अलावा रिलायंस कैपिटल का बीमा उद्यम भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। रिलायंस कैपिटल अभी दिवालिया कार्यवाही से गुजर रही है और टॉरंट ग्रुप (Torrent groups) व हिंदुजा (Hinduja) ने इस कंपनी के लिए बोली लगाई है। फ्यूचर ग्रुप (Future group) के स्वामित्व वाला बीमा उद्यम भी लेनदार बेच रहे हैं।

Also read: अप्रैल में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री 13 फीसदी बढ़ी: SIAM

इस साल के बजट में 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा प्रीमियम वाली जीवन बीमा पॉलिसी पर कराधान के बाद जीवन बीमा कंपनियों के मूल्यांकन पर असर पड़ा है। लेकिन कुल मिलाकर भारतीय जीवन बीमा उद्योग ने इस साल मार्च में 37.6 फीसदी सालाना वृद्धि‍ दर्ज की है और निजी कंपनियों की बढ़त की रफ्तार 55.7 फीसदी व भारतीय जीवन बीमा निगम की रफ्तार 10.2 फीसदी रही है।

First Published - May 12, 2023 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट