facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

अप्रैल में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री 13 फीसदी बढ़ी: SIAM

Last Updated- May 12, 2023 | 1:39 PM IST
Car Sales

घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ गई। उद्योग संगठन सिआम ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान सभी खंडों में मांग मजबूत रही।

आंकड़ों के मुताबिक थोक बिक्री अप्रैल 2022 में 2,93,303 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2023 में बढ़कर 3,31,278 इकाई हो गई। थोक बिक्री का मतलब कंपनियों से डीलरों तक पहुंचने वाले यात्री वाहनों की संख्या से है। इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,37,320 वाहन डीलरों को भेजे।

पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 1,21,995 इकाई था। इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में 49,701 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 44,001 इकाई थी। सिआम ने बताया कि दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री समीक्षाधीन महीने में 15 प्रतिशत बढ़कर 13,38,588 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 11,62,582 इकाई थी।

समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 42,885 इकाई हो गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि आने वाले वक्त में अन्य कारकों के अलावा मानसून की अच्छी बारिश इस क्षेत्र में वृद्धि को बनाए रखने में मदद कर सकती है।

सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री किसी भी साल अप्रैल में अब तक सबसे अधिक रही।

First Published - May 12, 2023 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट