ब्रिटेन की कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी ने गुरुवार को बताया कि वह एचसीएल समूह की प्रमोटर कंपनी वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट (दिल्ली) के साथ साझेदारी कर भारत में एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी शुरू करेगी। यह संयुक्त उपक्रम होगा। इसमें प्रूडेंशियल पीएलसी की सहायक इकाई प्रूडेंशियल ग्रुप होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट की शेष 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
यह प्रूडेंशियल का भारत के बीमा कारोबार में दूसरा कदम है। अभी प्रूडेंशियल का आईसीआईसीआई बैंक के साथ साल 2001 ही चल रहा संयुक्त उपक्रम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस है। इस संयुक्त उपक्रम में आईसीआईसीआई बैंक की हिस्सेदारी 51.04 फीसदी और प्रूडेंशियल की हिस्सेदारी 21.97 फीसदी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में भी प्रूडेंशियल के ऐसेट प्रबंधन बिजनेस इट्सस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
प्रूडेंशियल पीएलसी के सीईओ अनिल वाधवानी ने बताया, ‘प्रूडेंशियल के लिए भारत प्रमुख रणनीतिक मार्केट है। हमारी पहली शाखा कोलकाता में 1923 में स्थापित हुई थी।’