एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) ने नोएडा में 18 साल के लिए 2.17 लाख वर्ग फुट (sq ft) ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। सीआरई मैट्रिक्स द्वारा जुटाए गए दस्तावेजों के अनुसार, इस जगह का मंथली रेंट 1.47 करोड़ रुपये हैं। इस हिसाब से एक साल रेंट 17.64 करोड़ रुपये बनता है।
दस्तावेजों में दिखाया गया है कि प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ने ऐस कैपिटल के टॉवर वन सेक्टर – 132, नोएडा में ग्राउंड से लेकर 5वीं मंजिल और 7 वीं से लेकर 15वीं मंजिल को लीज पर लिया है।
दस्तावेजों के मुताबिक, ACE ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी मैंगो इंफ्राटेक सॉल्यूशन एलएलपी इस जगह के लिए उप पट्टादाता (sub-lessor) है। जबकि उप-पट्टेदार (sub-lessee) एचडीएफसी बैंक लिमिटेड है।
बैंक ने 8.87 करोड़ रुपये की सेक्युरिटी डिपॉज़िट का भरा
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने 18 फ्लोर को 15 मई 2023 से 14 मई 2041 तक यानि 18 साल के लिए लीज पर लिया है। बैंक ने 8.87 करोड़ रुपये की सेक्युरिटी डिपॉज़िट का भरा है।
दस्तावेजों में दिखाया गया है कि सब-लेसर को बैंक के विशेष उपयोग के लिए 376 कार पार्किंग स्लॉट मुफ्त में उपलब्ध कराने होंगे। यह एग्रीमेंट 24 मार्च, 2023 को रजिस्टर किया गया था।
एग्रीमेंट के तहत रेंट में हर तीन साल बाद 15 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा। लीज के चौथे से छठे साल तक रेंट में प्रति स्क्वायर मीटर एक रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी। वहीं, सातवें साल के बाद हर तीन साल में रेंट 15 फीसदी बढ़ाया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में के रहेजा कॉर्प-समर्थित माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी के बिजनेस पार्क में 10 साल के लिए 2.5 लाख स्क्वायर फुट से अधिक ऑफिस स्पेस लीज पर लिया था।