facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

HDFC Bank ने नोएडा में 18 साल के लिए लीज पर लिया ऑफिस, मंथली रेंट करोड़ों में

Last Updated- May 02, 2023 | 4:19 PM IST
म्युचुअल फंडों ने HDFC बैंक में खरीदे 46,000 करोड़ रुपये के शेयर, Mutual funds bought shares worth Rs 46,000 crore in HDFC Bank

एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) ने नोएडा में 18 साल के लिए 2.17 लाख वर्ग फुट (sq ft) ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। सीआरई मैट्रिक्स द्वारा जुटाए गए दस्तावेजों के अनुसार, इस जगह का मंथली रेंट 1.47 करोड़ रुपये हैं। इस हिसाब से एक साल रेंट 17.64 करोड़ रुपये बनता है।

दस्तावेजों में दिखाया गया है कि प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ने ऐस कैपिटल के टॉवर वन सेक्टर – 132, नोएडा में ग्राउंड से लेकर 5वीं मंजिल और 7 वीं से लेकर 15वीं मंजिल को लीज पर लिया है।

दस्तावेजों के मुताबिक, ACE ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी मैंगो इंफ्राटेक सॉल्यूशन एलएलपी इस जगह के लिए उप पट्टादाता (sub-lessor) है। जबकि उप-पट्टेदार (sub-lessee) एचडीएफसी बैंक लिमिटेड है।

बैंक ने 8.87 करोड़ रुपये की सेक्युरिटी डिपॉज़िट का भरा

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने 18 फ्लोर को 15 मई 2023 से 14 मई 2041 तक यानि 18 साल के लिए लीज पर लिया है। बैंक ने 8.87 करोड़ रुपये की सेक्युरिटी डिपॉज़िट का भरा है।

दस्तावेजों में दिखाया गया है कि सब-लेसर को बैंक के विशेष उपयोग के लिए 376 कार पार्किंग स्लॉट मुफ्त में उपलब्ध कराने होंगे। यह एग्रीमेंट 24 मार्च, 2023 को रजिस्टर किया गया था।

एग्रीमेंट के तहत रेंट में हर तीन साल बाद 15 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा। लीज के चौथे से छठे साल तक रेंट में प्रति स्क्वायर मीटर एक रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी। वहीं, सातवें साल के बाद हर तीन साल में रेंट 15 फीसदी बढ़ाया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में के रहेजा कॉर्प-समर्थित माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी के बिजनेस पार्क में 10 साल के लिए 2.5 लाख स्क्वायर फुट से अधिक ऑफिस स्पेस लीज पर लिया था।

First Published - May 2, 2023 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट