facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

फिच रेटिंग्स ने बताया, अगले दो सालों में भारतीय बैंकों पर बढ़ सकता है मार्जिन प्रेशर

Fitch Ratings: फिच रेटिंग्स ने कहा है कि बैंकों की बढ़ती फंडिंग लागत, उनके मुनाफे को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण कारक बनी रहेगी।

Last Updated- March 26, 2024 | 6:50 PM IST
Bank-बैंक

फिच रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगले दो सालों में भारतीय बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में कमी आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों में NIM 3.6 प्रतिशत के चक्रीय शिखर (cyclical peak) पर पहुंच गया था।

क्या है NIM?

NIM वह दर है जो बैंक ऋण पर लगाए गए ब्याज और जमा पर दिए गए ब्याज के बीच अंतर से कमाते हैं।

बिजनेस टुडे में छपी खबर के मुताबिक, रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बैंकों के मुनाफे में कमी डिपॉजिट के लिए बढ़ रहे कंपटीशन, नकदी की स्थिति सामान्य होने और बढ़ी हुई ऋण वृद्धि के कारण बढ़ी हुई फंडिंग लागत के कारण होगी। रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि अगले दो सालों में बैंकों का मुनाफा थोड़ा कम हो जाएगा।

क्योंकि उन्हें पैसे उधार लेने में ज्यादा लागत आएगी। लोगों की बचत के डिपॉजिट लिए बैंकों के बीच अधिक प्रतिस्पर्धा है, ज्यादा लोग लोन ले रहे हैं। हालांकि, एजेंसी का मानना है कि बैंक अभी भी अधिक कुशल बनकर और टेक्नॉलजी का बेहतर उपयोग करके पैसा बचा सकते हैं। उन्हें यह भी उम्मीद है कि बैंक अपने बैड लोन की संख्या कम करने में सक्षम होंगे।

Also Read: फाइनैंशियल सेक्टर को मजबूत, पारदर्शी बना रहे हैं RBI के कदम: S&P

बढ़ती फंडिंग लागत मार्जिन पर डालेगी असर

फिच रेटिंग्स ने कहा है कि बैंकों की बढ़ती फंडिंग लागत, उनके मुनाफे को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण कारक बनी रहेगी। इसका मतलब है कि बैंकों को पैसा उधार लेने के लिए अधिक भुगतान करना होगा, जिससे उनके मुनाफे में कमी आ सकती है।

हालांकि, बैंकों की कमाई लचीली बने रहेंगी, भले ही वे शुद्ध ब्याज आय पर बहुत अधिक निर्भर करते हों। शुद्ध ब्याज आय वह पैसा है जो बैंकों को ऋण देने से प्राप्त होता है, और यह उनकी कुल ऑपरेशन आय का एक बड़ा हिस्सा (75%) बनाता है।

उन्होंने आगे कहा, “यदि बैंक उपभोक्ता ऋण और गैर-बैंक वित्तीय संस्थानों जैसे जोखिम भरे क्षेत्रों में बहुत अधिक लोन देते हैं, तो वे जोखिमों को देखते हुए अधिक लाभ नहीं कमा सकते हैं,”

उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बैंक सरकारी सिक्योरिटी की तुलना में ऋण देने में अधिक पैसा लगाएंगे। इससे कुछ समय के लिए उनके मुनाफे में मदद मिल सकती है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि वे ऋण के साथ अधिक जोखिम ले रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, बैंक अन्य चीजों में निवेश करने के बजाय कर्ज देने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। यह परिवर्तन इस तथ्य में देखा जाता है कि ऋण अब बैंकिंग क्षेत्र की संपत्ति का लगभग 63% है, जो पहले 56% था। फिच-रेटेड बैंकों के लिए औसत तरलता-कवरेज अनुपात 139% से गिरकर 127% हो गया है। हालांकि, यह अभी भी आवश्यक न्यूनतम 100% से ऊपर है।

रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि बैंक अधिक लाभ कमाएंगे, लेकिन मार्जिन कम होने के कारण वृद्धि सीमित हो सकती है।

First Published - March 26, 2024 | 6:50 PM IST

संबंधित पोस्ट