facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

2025 में फायर, इंजीनियरिंग बीमा होगा महंगा: कंपनियों पर बढ़ेगा खर्च का बोझ

प्राकृतिक आपदाओं और उच्च घाटे के कारण बीमा दरों में 60% तक बढ़ोतरी का अनुमान

Last Updated- December 30, 2024 | 11:08 PM IST
Insurance

भारतीय कंपनियों को वर्ष 2025 में फायर (अग्नि) और इंजीनियरिंग का बीमा प्राप्त करने के लिए अधिक प्रीमियम अदा करना पड़ सकता है। इस मामले के जानकार लोगों के मुताबिक इस श्रेणी में ज्यादा विनाशकारी आपदाओं और उच्च घाटे के अनुपात के कारण बीमा की दरें पुन: संशोधित होने का अनुमान है।

हाउडेन इंश्योरेंस ब्रोकर्स के लार्ज अकाउंट प्रैक्टिस (संपत्ति और निर्माण) के प्रमुख हनमंत डुडले के मुताबिक, ‘मई और जून की अवधि में पॉलिसियां लेने वालों पर इसका अधिक असर पड़ेगा। वे ऑक्यूपेंसी के आधार पर बीमा प्रीमियम में 60 फीसदी तक वृद्धि का सामना कर सकते हैं। हालांकि जनवरी 2025 में पॉलिसी रीन्यू कराने वालों को 5 से 10 फीसदी की मामूली वृद्धि का ही सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कोई छूट उपलब्ध नहीं होगी।’

इस उद्योग में कार्यरत सूत्रों के मुताबिक देश के प्रमुख बड़े औद्योगिक समूहों को संचालन के आकार और जटिलता के आधार पर अग्नि बीमा के लिए 5 से 250 करोड़ रुपये का प्रीमियम देते हैं। वर्ष 2024 में देश में कई प्राकृतिक आपदाएं आईं जिसकी वजह से विशेषतौर पर गुजरात और नागपुर में बीमाकर्ताओं और पुनर्बीमाकर्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इससे बीमा प्रीमियम की दरों में मांग और आपूर्ति पर आधारित ‘फ्री प्राइसिंग’ भी प्रभावित हुई है।

Video: Middle Class के लिए नई ‘सरकारी Saving Scheme’.. देखें

भारतीय जीवन बीमा और विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने इस साल अप्रैल में शुल्क सलाहकार समिति की अधिसूचित शब्दावली और कटौती को गैर अधिसूचित कर दिया था। गैर अधिसूचित किए जाने के बाद मई 2024 में फ्री प्राइसिंग का दौर शुरू हुआ जिसके तहत बीमाकर्ता भारतीय बीमा सूचना ब्यूरो (आईआईबी) के तय दामों को मानने के लिए बाध्य नहीं है और वह अपने कीमत खुद तय कर सकता है। इससे पहले अग्नि और इंजीनियरिंग बीमा में प्रीमियम प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के असर के बारे में एकत्रित आंकड़ों के आधार पर तय होता था। इसके बाद यह कीमत के लिए बेंचमार्क की तरह काम करता था।

गैर अधिसूचित किए जाने के बाद कई खंडों में बीमा कारोबार का प्रीमियम 50 फीसदी तक घट गया है। इसका कारण बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण अधिक छूट दिया जाना है। हालांकि इस कारोबार में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के कारण घाटा बढ़ा और बीमाकर्ता व पुनर्बीमाकर्ता दबाव में आ गए हैं। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक इससे बीमा कंपनियों के संयुक्त अनुपात पर भी अतिरिक्त दबाव बना है।

प्रूडेंट इंश्योरेंस ब्रोकर्स में लार्ज अकाउंट प्रैक्टिसेज के स्पेशल लाइंस कॉमर्शियल लाइंस के वाइस प्रेसिडेंट दीपक मदान ने कहा, ‘हम प्रीमियम में बड़ी गिरावट और भारी छूट देख चुके हैं। अब यह ऐसी परिस्थिति में ले जाता है जहां बीमाकर्ता का कुल बही खाता और पुनर्बीमाकर्ताओं का बहीखाता प्रतिकूल स्थिति में पहुंच जाए।’

Video: Budget 2025: चीनी ड्रैगन की भारत के 8 लाख 60 हजार करोड़ के धंधे पर काली नजर

First Published - December 30, 2024 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट