facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

क्रिप्टो को रेगुलेट करने के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क पर हो रही चर्चा: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता ने इस मुद्दे को सभी देशों के सामने ला दिया है कि Cryptocurrency को लेकर एक फ्रेमवर्क की जरूरत है

Last Updated- September 05, 2023 | 4:01 PM IST
Discussions on global framework to regulate crypto underway: FM Sitharaman

देश-दुनिया में इन दिनों क्रिप्टो को लेकर चर्चा काफी तेज है। इस बीच भारत की वित्त्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है कि क्रिप्टो एसेट को रेगुलेट करने के लिए ग्लोबल प्रेमवर्क यानी वैश्विक ढांचे पर कई देशों के साथ चर्चा जारी है। वित्त मंत्री मुंबई में आयोजित कार्यक्रम ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 (Global Fintech Fest 2023 ) में शिरकत कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को बिना सभी देशों के साझा सहयोग के बेहतर ढंग से रेगुलेट नहीं किया जा सकता है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता ने इस मुद्दे को सभी देशों के सामने ला दिया है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक फ्रेमवर्क की जरूरत है ताकि इसे रेगुलेट किया जा सके और सही ढंग से समझा जा सके।

IMF और FSB ने सर्कुलेट किया क्रिप्टो एसेट रेगुलेट करने का खाका

इसके पहले मंगलवार को, बिज़नेस स्टैंडर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि Financial Stability Board (FSB) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने सदस्य देशों के बीच क्रिप्टो एयेट को रेगुलेट करने के लिए अपना एक खाका (synthesis paper) सर्कुलेट किया है। पेपर में देशों के लिए नीतिगत दृष्टिकोण (policy approaches ) और एक व्यापक रोडमैप (comprehensive roadmap ) निर्धारित किया गया है और इसे 7 सितंबर को सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है।

G20 से पहले मिलेंगे कई देशों के मिलेंगे वित्त प्रतिनिधि, होगाी कर्ज संकट पर चर्चा

इसके अलावा, G20 देशों के वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि (finance deputies) इस सप्ताह 6 सितंबर और 7 सितंबर को नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले मिलेंगे, ताकि कर्ज संकट (debt distress ) और डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की जा सके। G20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होगा।

इटली के साथ GPFI की सह-अध्यक्षता करेगा भारत

भारत को अगले तीन वर्षों के लिए इटली के साथ वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी (Global Partnership for Financial Inclusion-GPFI) की सह-अध्यक्षता के लिए भी चुना गया है। GPFI वित्तीय समावेशन (financial inclusion) पर काम को आगे बढ़ाने के लिए G20 देशों, इच्छुक गैर-G20 देशों और संबंधित हितधारकों के लिए एक समावेशी प्लेटफॉर्म है।

जुलाई में जारी क्रिप्टो एसेट को रेगुलेट करने पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में, FSB ने डेटा कलेक्शन और रिपोर्टिंग, सीमा पार सहयोग (cross-border cooperation), एक गवर्नेंस फ्रेमवर्क और अधिकारियों के लिए रेगुलेटरी पावर सहित कई उपायों पर सलाह मांगी थी। लेकिन FSB रिपोर्ट ने वित्तीय स्थिरता (financial stability) के जोखिमों को कवर करते हुए, क्रिप्टो एसेट के संबंध में भारत की प्रमुख चिंताओं के बारे में चर्चा ही नहीं किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह क्रिप्टो-एसेट गतिविधियों से संबंधित सभी विशिष्ट रिस्क कैटेगरीज को व्यापक रूप से कवर नहीं करता है, जैसे एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद के फंडिंग का मुकाबला, डेटा प्राइवेसी, साइबर सिक्योरिटी, उपभोक्ता और निवेशक सुरक्षा (consumer and investor protection), बाजार अखंडता (market integrity), प्रतिस्पर्धा नीति (competition policy), टैक्सेशन, मौद्रिक नीति और मौद्रिक संप्रभुता (monetary sovereignty)।

First Published - September 5, 2023 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट