facebookmetapixel
रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

धार्मिक त्योहारों और बड़े आयोजनों से इवेंट बीमा की मांग तेजी से बढ़ी, आयोजकों में सुरक्षा के प्रति बढ़ी जागरूकता

त्योहारी आयोजनों में आयोजक सुरक्षा बढ़ाने के लिए इवेंट बीमा ले रहे हैं, गणेश पूजा और दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों से बीमा कंपनियों की मांग तेजी से बढ़ी है।

Last Updated- August 17, 2025 | 9:57 PM IST
Insurance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

त्योहारी मौसम के मद्देनजर इवेंट बीमा में वृद्धि नजर आ रही है। आने वाले समय में गणेश पूजा और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख विशेष धार्मिक कार्यक्रम आने वाले हैं। हालांकि दही हांडी कार्यक्रम हो चुका है। इन कार्यक्रमों में जोखिम के बारे में अधिक जागरूक होने के कारण आयोजक अपने कार्यक्रमों की सुरक्षा के लिए बीमा चाहते हैं।  

इस साल दही हांडी त्योहार के लिए करीब 1,60,000 ‘गोविंदा’ का बीमा कराया गया। उद्योग के अनुमान के अनुसार हरेक गोविंदा को 75 रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का बीमा मुहैया करवाया गया। बीमा विशेषज्ञों के अनुसार सरकार से मदद मिलने के कारण संगठन अपनी संपत्तियों और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को सुरक्षा मुहैया के लिए समग्र बीमा पैकेज को अपने को प्रोत्साहित हुए हैं। देश में दही हांडी त्योहार लोकप्रिय है। यह विशेष तौर पर महाराष्ट्र में लोकप्रिय है और भगवान कृष्ण के जन्मदिवस पर कृष्ण जन्माष्टमी पर मनाया जाता है। गोविंदा युवा महिलाएं व पुरुष होते हैं और वे ऊंचाई पर लटकी दही की हांडी को मानव पिरामिड बनाकर तोड़ते हैं।

ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक सचिन खानविलकर ने बताया, ‘दही हांडी के लिए करीब 1,58,000 गोविंदा का बीमा किया गया है। बीते साल कुल 1,00,000 से अधिक गोविंदा का बीमा कराया गया था। हरेक प्रतिभागी को 75 रुपये के नाममात्र के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये तक के बीमा का लाभ उपलब्ध कराया गया। महाराष्ट्र राज्य दही हांडी गोविंदा एसोसिएशन (एमआरडीजीए) ने करीब 1,45,000 गोविंदा का बीमा कराया है।’

महाराष्ट्र सरकार ने दही हांडी त्योहार के लिए 1,50,000 गोविंदा का बीमा कराने की घोषणा की थी। सरकार ने कहा था कि द ओरियंटल बीमा कंपनी से कराए जाने वाले बीमा को वहन करेगी। इस नीति का मकसद मानव पिरामिड में घायल होने पर आमतौर पर घायल होने वाले लोगों को मदद मुहैया करवाना है।

खबरों के अनुसार मुंबई में शनिवार को हुए दही हांडी आयोजन में कम से कम 95 व्यक्ति घायल हुए और दो व्यक्तियों की मौत हुई। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीकी अधिकारी अमरनाथ सक्सेना के अनुसार, ‘बीते साल की तुलना इंवेंट बीमा में खासा वृद्धि हुई और यह आयोजकों में बढ़ती जागरूकता को प्रदर्शित करता है।’

First Published - August 17, 2025 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट