facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Capital Expenditure: FY25 में पूंजीगत व्यय लक्ष्य को करेगी पार- सरकार का दावा; पर आंकड़े उठा रहे हैं सवाल

CGA के ताजा आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में केंद्र सरकार का कैपेक्स पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत कम हुआ।

Last Updated- April 06, 2025 | 6:10 PM IST
capital expenditure
प्रतीकात्मक तस्वीर

Capital Expenditure FY25: सरकार को पूरा भरोसा है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) का संशोधित लक्ष्य 10.18 लाख करोड़ रुपये को वह पार कर लेगी। यह दावा दो शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने शुरुआती आंकड़ों के आधार पर किया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “हमें अब तक जो आंकड़े मिले हैं, भले ही वे पूरे वित्त वर्ष के नहीं हैं लेकिन वे बताते हैं कि हम संशोधित कैपेक्स लक्ष्य को पार करने की स्थिति में हैं।”  

हालांकि, कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (CGA) द्वारा अप्रैल-फरवरी FY25 के लिए जारी आंकड़े कुछ और ही कहानी बयान करते हैं। इनके मुताबिक, सरकार पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने संशोधित कैपेक्स लक्ष्य से 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पीछे है। संशोधित लक्ष्य को हासिल करने के लिए कैपेक्स में पिछले साल की तुलना में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जरूरत होगी।  

CGA के ताजा आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में केंद्र सरकार का कैपेक्स पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत कम हुआ। अप्रैल-फरवरी FY25 की अवधि में कुल खर्च संशोधित लक्ष्य का 79.7 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के 85 प्रतिशत से कम है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में चुनाव और आचार संहिता की वजह से कैपेक्स की रफ्तार धीमी रही थी। सरकार ने FY25 के लिए अपने कैपेक्स अनुमान को बजट अनुमान (BE) की तुलना में करीब 93,000 करोड़ रुपये कम कर दिया था। वहीं, FY26 के लिए कैपेक्स आवंटन में 1 प्रतिशत से भी कम की बढ़ोतरी हुई है।  

वित्त मंत्री ने किया था बचाव

कैपेक्स को लेकर सरकार की स्थिति का बचाव करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद में कहा था कि सरकार ने पूंजीगत खर्च में कोई कटौती नहीं की है। उन्होंने कहा था, “कैपेक्स में कोई कमी नहीं हुई है। FY25 के बजट में 11.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर FY26 में कैपेक्स आवंटन 11.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है। राज्यों को दी जाने वाली पूंजी सहायता भी उसी अनुपात में बढ़ी है।”  

एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्तीय मजबूती पर ध्यान देने के बावजूद सरकार को कैपेक्स को बढ़ावा देना जारी रखना होगा, क्योंकि इसका अर्थव्यवस्था पर कई गुना असर पड़ता है और यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की अगली बढ़ोतरी के लिए जरूरी है।  

 EY इंडिया के मुख्य नीति सलाहकार डी के श्रीवास्तव ने मार्च में प्रकाशित EY इकोनॉमी वॉच में कहा, “अगर सरकार का निवेश खर्च संशोधित अनुमानों से कम रहता है, जो पहले ही बजट अनुमान 11.1 लाख करोड़ रुपये से काफी कम थे, तो चौथी तिमाही में 7.6 प्रतिशत की GDP वृद्धि (FY25 में 6.5 प्रतिशत वृद्धि) हासिल करना मुश्किल हो सकता है।”

First Published - April 6, 2025 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट