facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राजदुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City!Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!

Canara Bank Q4 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 91 प्रतिशत बढ़ा

जोरदार शुद्ध ब्याज आय से मुनाफे में हुआ इजाफा

Last Updated- May 08, 2023 | 10:27 PM IST
Canara Bank

Canara Bank Q4 results: शुद्ध ब्याज आय (NII) और गैर-ब्याज आय में अच्छी वृद्धि के दम पर मार्च 2023 (वित्त वर्ष 23 की चौ​थी तिमाही) को समाप्त होने वाली तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 90.6 प्रतिशत तक बढ़कर 3,175 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के 2,882 करोड़ रुपये की तुलना में लाभ में क्रमिक रूप से इजाफा हुआ है।

वित्त वर्ष 23 में बैंक का शुद्ध लाभ 86.76 प्रतिशत बढ़कर 10,604 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 22 में यह लाभ 5,678 करोड़ रुपये था।

मुंबई के ऋणदाता ने BSE को जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 23 के लिए निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 12 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करता है। इसका शेयर 1.41 प्रतिशत बढ़कर 314.05 रुपये प्रतिशत की दर पर कारोबार कर रहा था। मार्च के अंत में इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 11.59 प्रतिशत के कॉमन इक्विटी टियर के साथ 16.68 प्रतिशत था।

केनरा बैंक का NII, ब्याज राजस्व में से ब्याज व्यय घटाकर, वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 23.01 प्रतिशत तक बढ़कर 8,617 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 ​की चौथी तिमाही में 7,005 करोड़ रुपये था।

Also Read: Indian Bank Q4 Results: फंसे हुए कर्ज में आई कमी, 47 फीसदी बढ़ा बैंक का नेट प्रॉफिट

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के 2.93 प्रतिशत से बढ़कर 3.07 प्रतिशत हो गया। विश्लेषकों की रिपोर्ट के मुताबिक इसने वित्त वर्ष 24 के लिए 3.05 प्रतिशत के एनआईएम का अनुमान लगाया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 7.04 प्रतिशत तक बढ़कर 4,776 करोड़ रुपये हो गई है।

वित्त वर्ष 23 में इसका अग्रिम सालाना आधार पर 16.41 प्रतिशत तक बढ़कर 8.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 2023 के आ​खिर तक इसमें से खुदरा, कृ​षि और MSME (RAM) ​अग्रिम 13.23 प्रतिशत तक बढ़कर 4.77 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।

First Published - May 8, 2023 | 8:46 PM IST

संबंधित पोस्ट