facebookmetapixel
सरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोरStocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस में

Indian Bank Q4 Results: फंसे हुए कर्ज में आई कमी, 47 फीसदी बढ़ा बैंक का नेट प्रॉफिट

Last Updated- May 08, 2023 | 3:44 PM IST
Indian Bank Q3 Result

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ (net profit) 47 प्रतिशत बढ़कर 1,447 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका परिणाम बेहतर रहा। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक ने 984 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 11,405 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,238 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान ब्याज आय बढ़कर 12,244 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,832 करोड़ रुपये थी।

Also read: Canara Bank Q4 Results: केनरा बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत उछलकर 3,175 करोड़ रुपये पर

बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 8.60 रुपये का लाभांश (dividend) घोषित किया है। इंडियन बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 मार्च, 2023 के अंत में घटकर 5.95 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 8.47 प्रतिशत थीं।

First Published - May 8, 2023 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट