facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

Indian Bank Q4 Results: फंसे हुए कर्ज में आई कमी, 47 फीसदी बढ़ा बैंक का नेट प्रॉफिट

Last Updated- May 08, 2023 | 3:44 PM IST
Indian Bank Q3 Result

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ (net profit) 47 प्रतिशत बढ़कर 1,447 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका परिणाम बेहतर रहा। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक ने 984 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 11,405 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,238 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान ब्याज आय बढ़कर 12,244 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,832 करोड़ रुपये थी।

Also read: Canara Bank Q4 Results: केनरा बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत उछलकर 3,175 करोड़ रुपये पर

बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 8.60 रुपये का लाभांश (dividend) घोषित किया है। इंडियन बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 मार्च, 2023 के अंत में घटकर 5.95 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 8.47 प्रतिशत थीं।

First Published - May 8, 2023 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट