facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

OMO: नवंबर के पहले हफ्ते में ओपन मार्केट ऑपरेशन नीलामी संभव, RBI जारी कर सकता है नोटिफिकेशन

OMO नीलामी नवंबर के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है क्योंकि उस समय तक व्यवस्था में 1 लाख करोड़ रुपये से 1.5 लाख करोड़ रुपये के बीच नकदी आने की संभावना है।

Last Updated- October 29, 2023 | 11:16 PM IST
RBI to review payment bank structure; Emphasis will be on governance standards, business model and the way forward पेमेंट बैंक ढांचे की समीक्षा करेगा RBI; प्रशासन मानदंड, कारोबारी मॉडल और आगे की राह पर रहेगा जोर

बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों का अनुमान है कि ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) नीलामी नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है, क्योंकि सरकार द्वारा खर्च बढ़ाने और सरकार के बॉन्डों की परिपक्वता के कारण बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की स्थिति सुधरने की संभावना है।

बाजार के हिस्सेदारों को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ओएमओ बिक्री की अधिसूचना 31 अक्टूबर तक जारी कर सकता है। उनका अनुमान है कि केंद्रीय बैंक 10,000 करोड़ रुपये के कई खंडों में नीलामी का आयोजन कर सकता है। यह राशि 50,000 से 70,000 करोड़ रुपये के बीच रहने की संभावना है। नीलामी में बॉन्डों की अवधि 5 से 7 साल के बीच रहने की संभावना है।

सरकार के मालिकाना वाले बैंक से जुड़े डीलर ने कहा, ‘ओएमओ नीलामी नवंबर के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है क्योंकि उस समय तक व्यवस्था में 1 लाख करोड़ रुपये से 1.5 लाख करोड़ रुपये के बीच नकदी आने की संभावना है।’ उन्होंने कहा कि बाजार 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये नकदी की कमी की स्थिति में सहज है।

नवंबर में सरकार के 1.4 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड परिपक्व होने को हैं। इसमें से 53,925 करोड़ रुपये के बॉन्ड नवंबर के पहले सप्ताह में परिपक्व होंगे।

मौद्रिक नीति संबंधी बयान में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि नकदी बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक ओएमओ कर सकता है। केंद्रीय बैंक ने ओएमओ बिक्री के लिए कोई समयसीमा नहीं तय कर रखी है और कहा है कि यह चल रही नकदी की स्थिति पर निर्भर करेगा।

नकदी की तंगी और बाजार में अनिश्चितता को देखते हुए ट्रेडर्स दीर्घावधि बॉन्डों में दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं। कारोबार मुख्य रूप से लंबी अवधि के पेपर्स पर केंद्रित है क्योंकि बैंकिंग व्यवस्था में नकदी घाटे की स्थिति में चल रही है। गुरुवार को केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग व्यवस्था में 94,365 करोड़ रुपये नकदी डाली थी।

निजी बैंक के डीलर ने कहा, ‘कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार में मात्रा कम अवधि की ओर केंद्रित है क्योंकि वे ज्यादा लिक्विड हैं और ज्यादातर एएए सेग्मेंट में हैं। गवर्नमेंट बॉन्ड सिक्योरिटी दीर्घावधि केंद्रित है, खासकर दीर्घावधि 10 साल के मानक बॉन्ड की मांग ज्यादा है।’

बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि आरबीआई ने अगले गुरुवार और शुक्रवार को कोषागार प्रमुखों के साथ बैठक आहूत की है, जिससे बाजार में चल रही गतिविधियों के बारे में फीडबैक ली जा सके।

First Published - October 29, 2023 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट