facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

पांच कमर्शियल बैंकों ने इन्फ्रा बॉन्ड के जरिये जुटाए 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा, SBI की हिस्सेदारी सबसे अधिक

टियर 2 बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई पूंजी एटी1 बॉन्ड की तुलना में तीन गुना अधिक थी। आठ बैंकों ने टियर 2 बॉन्ड के जरिये 18,875 करोड़ रुपये जुटाए।

Last Updated- December 01, 2023 | 11:08 PM IST
As centre pushes muni bonds, Surat, Vizag may tap markets soon

पांच वाणिज्यिक (कमर्शियल) बैंकों ने इस साल अप्रैल से नवंबर की अवधि के दौरान 40,895 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह रकम पिछले पूरे वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2023) में इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये जुटाई गई रकम से लगभग दोगुनी है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती आठ महीनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये जुटाई गई कुल रकम में करीब आधी हिस्सेदारी देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक की है।

जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक और निवेश ग्रेड ग्रुप के प्रमुख अजय मंगलूनिया ने कहा कि इन्फ्रा से ऋण की मांग ने बैंकों को इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करने के लिए प्रेरित किया है। पिछले साल की तुलना में इस साल लंबी अवधि वाले सॉवरिन पेपर बॉन्ड भी बेहतर रहे हैं।

इस बार भारतीय स्टेट बैंक, केनरा (10 हजार करोड़) और बैंक ऑफ बड़ौदा (5 हजार करोड़) जैसे सरकारी बैंकों ने अधिक रकम जुटाई। इन्फ्रा बॉन्ड फंड जुटाने में उनकी हिस्सेदारी 88 फीसदी थी। आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दो निजी ऋणदाताओं ने भी क्रमशः 4 हजार करोड़ और 1,895 करोड़ रुपये जुटाए।

अप्रैल-नवंबर में ऋण पूंजी जारी करने के लिए बैंक ने अतिरिक्त टीयर 1 (एटी 1 बॉन्ड) और टीयर 2 बॉन्ड के माध्यम से 24,976 करोड़ रुपये जुटाए। बैंकों ने एटी 1 बॉन्ड से 6,101 करोड़ रुपये जुटाए। एटी 1 बॉन्ड के जरिये भारतीय स्टेट बैंक ने 3 हजार करोड़ और पंजाब नैशनल बैंक ने 3,101 करोड़ रुपये जुटाए।

टियर 2 बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई पूंजी एटी1 बॉन्ड की तुलना में तीन गुना अधिक थी। आठ बैंकों ने टियर 2 बॉन्ड के जरिये 18,875 करोड़ रुपये जुटाए।

First Published - December 1, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट