facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

पांच कमर्शियल बैंकों ने इन्फ्रा बॉन्ड के जरिये जुटाए 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा, SBI की हिस्सेदारी सबसे अधिक

टियर 2 बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई पूंजी एटी1 बॉन्ड की तुलना में तीन गुना अधिक थी। आठ बैंकों ने टियर 2 बॉन्ड के जरिये 18,875 करोड़ रुपये जुटाए।

Last Updated- December 01, 2023 | 11:08 PM IST
As centre pushes muni bonds, Surat, Vizag may tap markets soon

पांच वाणिज्यिक (कमर्शियल) बैंकों ने इस साल अप्रैल से नवंबर की अवधि के दौरान 40,895 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह रकम पिछले पूरे वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2023) में इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये जुटाई गई रकम से लगभग दोगुनी है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती आठ महीनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये जुटाई गई कुल रकम में करीब आधी हिस्सेदारी देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक की है।

जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक और निवेश ग्रेड ग्रुप के प्रमुख अजय मंगलूनिया ने कहा कि इन्फ्रा से ऋण की मांग ने बैंकों को इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करने के लिए प्रेरित किया है। पिछले साल की तुलना में इस साल लंबी अवधि वाले सॉवरिन पेपर बॉन्ड भी बेहतर रहे हैं।

इस बार भारतीय स्टेट बैंक, केनरा (10 हजार करोड़) और बैंक ऑफ बड़ौदा (5 हजार करोड़) जैसे सरकारी बैंकों ने अधिक रकम जुटाई। इन्फ्रा बॉन्ड फंड जुटाने में उनकी हिस्सेदारी 88 फीसदी थी। आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दो निजी ऋणदाताओं ने भी क्रमशः 4 हजार करोड़ और 1,895 करोड़ रुपये जुटाए।

अप्रैल-नवंबर में ऋण पूंजी जारी करने के लिए बैंक ने अतिरिक्त टीयर 1 (एटी 1 बॉन्ड) और टीयर 2 बॉन्ड के माध्यम से 24,976 करोड़ रुपये जुटाए। बैंकों ने एटी 1 बॉन्ड से 6,101 करोड़ रुपये जुटाए। एटी 1 बॉन्ड के जरिये भारतीय स्टेट बैंक ने 3 हजार करोड़ और पंजाब नैशनल बैंक ने 3,101 करोड़ रुपये जुटाए।

टियर 2 बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई पूंजी एटी1 बॉन्ड की तुलना में तीन गुना अधिक थी। आठ बैंकों ने टियर 2 बॉन्ड के जरिये 18,875 करोड़ रुपये जुटाए।

First Published - December 1, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट