facebookmetapixel
₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्नKSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाहदिसंबर में भारत का फ्लैश PMI घटकर 58.9 पर, फरवरी के बाद सबसे धीमी ग्रोथरुपया पहली बार 91 के पार, महज 5 सेशन में 1% टूटा; डॉलर के मुकाबले लगातार क्यों टूट रही भारतीय करेंसीइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवा

BFSI Summit: परसिस्टेंट रेश्यो में सुधार की दरकार

Last Updated- December 22, 2022 | 10:57 PM IST
perceist ratio

गुरुवार को बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट में कई जीवन बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अ​धिकारियों ने कहा कि जीवन बीमा योजनाओं के ग्राहकों को अ​​धिकतम लाभ दिलाने के लिए यह जरूरी है कि पर्सिस्टेंसी रे​​शियो (बीमा कंपनी के पास लगातार नवीकृत हाने वाली पॉलिसी का अनुपात) मौजूदा स्तर से ऊंचा बनाए रखना होगा।
पर्सिस्टेंसी रे​​शियो एक ऐसा पैमाना है जिससे उन पॉलिसीधारकों की संख्या का पता चलता है जो अपना रिन्यूअल प्रीमियम लगातार चुकाते हैं। ऊंचे पर्सिस्टेंसी रे​​शियो को ऐसी बीमा योजना का संकेतक माना जाता है जो किसी ग्राहक की जरूरतें संतोषजनक तरीके से पूरी करती है।

आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी एन एस कन्नन ने कहा, ‘ग्राहकों को पूरा लाभ दिलाने के लिए पर्सिस्टेंसी मौजूदा स्तर के मुकाबले ज्यादा होनी चाहिए। कोविड के दौरान, हमें ग्राहकों द्वारा समय पर भुगतान में अक्षमता की वजह से इसमें कुछ कमी देखने को मिली थी, लेकिन अब पर्सिस्टेंसी रे​​शियो कोविड-पूर्व स्तरों के मुकाबले फिर से बेहतर हो गया है।’

उन्होंने कहा, ‘​किसी पारंपरिक उत्पाद के मामले में यह बेहद जरूरी होता है कि ग्राहक को पूरा लाभ पाने के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा पर्सिस्टेंसी रे​​शियो हो। इसी दिशा में प्रयास किया जा रहा है।’ महामारी से जीवन बीमा उद्योग ने कैसे मुकाबला किया, इस बारे में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक बी सी पटनायक ने कहा कि इस क्षेत्र की प्रतिक्रिया ने देश में आ​र्थिक सुधार में योगदान दिया था।

पटनायक ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यदि कुछ आ​र्थिक सुधार होता है तो इसका विश्लेषण किया जा सकता है और मैं मानता कि हम इसे जीवन बीमा उद्योग द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य के तौर पर देखेंगे। इरडा के बयान से सामने आए आंकड़े 50,000 करोड़ रुपये तक के हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह रा​शि नि​श्चित तौर पर देशवासियों को चुकाई गई थी और इससे अर्थव्यवस्था को मदद मिली। वह समय बेहद महत्वपूर्ण था और हमें कोविड जैसे हालात का प्रबंधन करना था। हमने जिला​धिकारियों तक पहुंच बनाई और उन्हें हमें कुछ नाम दिए। हमने सुनि​श्चित किया कि सात दिन के अंदर क्लेम की रा​शि उनके खातों में पहुंचे।’

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक मुख्य कार्या​धिकारी तरुण चुघ के अनुसार, जहां महामारी से जीवन बीमा की महत्ता बढ़ गई और इसके बारे में जागरूकता तेज हुई, वहीं इससे जीवन बीमा कंपनियों को आत्मनिर्भर लोगों की जरूरत समझने में भी मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें टर्म पॉलिसी के संदर्भ में ग्राहकों को जोड़ने में संघर्ष करना पड़ा था और इसके लिए हमें पुनर्बीमाकर्ताओं का सहारा मिला।’ महामारी से जीवन बीमा कंपनियों को जो प्रमुख सीख मिली, वह थी अनुकूल कंटीन्युटी प्लान की जरूरत।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी महेश कुमार शर्मा ने कहा, ‘हमने जो सबसे अच्छी बात सीखी, वह यह थी कि अच्छे व्यवसाय वाले कंटीन्यूटी प्लान कभी विफल नहीं होते। कोई नहीं जानता था कि ऐसा हो सकता है और किसी ने भी यह सोचा होगा कि चीजें इतनी कठिन हो सकती हैं।’

First Published - December 22, 2022 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट