facebookmetapixel
₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 145 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाक्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?

अब बीमा फंड से नहीं मिलेंगे बोनस और डिविडेंड?

लाभांश, बोनस और डिबेंचर भुगतान पर रोक; आईआरडीएआई की निगरानी और कड़ी होगी

Last Updated- December 16, 2025 | 8:21 AM IST
Health care sector welcomes Bill that taxes pan masala production

सरकार ने सोमवार को संसद में बीमा कानून संशोधन विधेयक, 2025 का एक नया मसौदा पेश किया है। इस मसौदे में जीवन बीमा और कुछ खास तरह के बीमा कारोबार से जुड़े फंडों के इस्तेमाल को लेकर और भी ज्यादा सख्ती करने का प्रस्ताव है और विशेषतौर पर उन पैसों को लाभांश, बोनस या डिबेंचर चुकाने में इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की बात है।

नए प्रस्तावित विधेयक के मुताबिक जीवन बीमा या दूसरी अधिसूचित बीमा करने वाली कंपनियों को बीमा फंड से किसी भी तरह से, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से शेयरधारकों को लाभांश देने, पॉलिसीधारकों को बोनस देने या डिबेंचर का कर्ज चुकाने के लिए पैसे इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। अगर बीमांकिक मूल्यांकन से कोई अधिशेष निकलता है तब उस पैसे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेकिन ऐसे अधिशेष भी आईआरडीएआई द्वारा तय किए गए तरीके के हिसाब से बैलेंसशीट में दिखना चाहिए और कानूनी तौर पर जरूरी रिटर्न के साथ जमा करना होगा।विधेयक में यह भी तय किया गया है कि डिबेंचर के लिए अधिशेष से जो भुगतान किया जाएगा, उस पर एक सीमा होगी। ब्याज समेत कुल भुगतान, घोषित अधिशेष के 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता।

इसके अलावा, डिबेंचर पर दिया जाने वाला ब्याज भी अधिशेष के 10 फीसदी ज्यादा नहीं हो सकता जब तक कि मूल्यांकन के अनुमानों को तय करते समय इस ब्याज को बीमा फंड में जमा किए गए ब्याज के साथ समायोजित न किया जाए। प्रस्तावित कानून अधिशेष के उस हिस्से को सीमित करता है जिसे शेयरधारकों को आवंटित किया जा सकता है। विधेयक ने तीन मूल कानूनों, बीमा अधिनियम, 1938, भारतीय जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956, और भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 में संशोधन का प्रस्ताव भी रखा है।

First Published - December 16, 2025 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट