facebookmetapixel
शेयर बाजार में बड़े सुधार! SEBI बोर्ड ने IPO नियमों में दी ढील, विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरूभारत-चीन सीमा पर रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, 500 किमी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 300 अरब रुपयेनिवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ

क्रेडिट कार्ड में बीमे के लाभ

Last Updated- December 08, 2022 | 3:41 AM IST

एक बार जब आप क्रेडिट कार्ड के मालिक हो जाते हैं तो आप बीमा के कुछ लाभ भी उठा सकते हैं। क्यों हैरत में पड़ गए? ऐसा होना लाजिमी भी है।


एक बार आप जब नए-नए जारी हुए क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाली सर्विस गाइड ध्यान से पढ़ेंगे तो उसमें आपको एक बीमादाता कंपनी का नाम भी दिखेगा जो विभिन्न तरह की पॉलिसी की पेशकश आपको देती है। सबसे बढ़िया बात तो यह है कि बीमा कंपनी समूह बीमा योजनाएं खरीदने पर इन कवरों के लिए भुगतान भी करती है।

ये बीमा कवर इस बात का दिलासा भी देते हैं कि दुर्घटना के दौरान मृत्यु के मामले में आपके साथ-साथ बैंक को भी कवर मिल सके। बीमा के साथ ही कुछ और भी चीजें शामिल हैं, जो बीमा कंपनियां आपको बिना किसी शुल्क या भुगतान के मुहैया कराती हैं। लेकिन ये सभी चीजें कई शर्तों के साथ ही आपको मिल पाती हैं।

बेहद कम लोग इन विशेष क्रेडिट कार्ड बीमा के फायदों के बारे में जानते हैं। यहां हम आपको इस तरह के कुछ कवरों के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि इनका दावा करने के लिए कितनी आसानी से संबंधित बैंकों तक पहुंचा जा सकता है।

कुछ मुख्य बीमा फायदों का जिक्र नीचे किया जा रहा है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये एक कंपनी से दूसरी कंपनी के लिए अलग-अलग होते हैं।

क्रेडिट बीमा : यह बीमा दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर आपके क्रेडिट कार्ड के 50,000 रुपये तक के बकाया बिल के भुगतान को खत्म कर देता है। एक्टिव कार्ड के मामले में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के दावे के निपाटन के बाद क्रेडिट बीमा का भुगतान किया जाता है। इनएक्टिव कार्ड के मामले में दावाकर्ता सिर्फ मृत्यु प्रमाणपत्र मुहैया कर यह सुविधा हासिल कर सकता है।

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा : दुर्घटना के दौरान मृत्यु के मामले में विभिन्न क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपके कार्ड को ध्यान में रखते हुए 2 लाख से 40 लाख रुपये तक का कवर देती हैं। सड़क दुर्घटना के लिए बीमा कवर 2 लाख से 4 लाख रुपये तक के बीच में मिलता है, जबकि हवाई दुर्घटना में मृत्यु के लिए कवर 10 लाख से 40 लाख रुपये के बीच में है।

सामान खोने का बीमा : घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान सुरक्षा जांच के बाद अगर आपको सामान खो जाता है या चोरी हो जाता है तो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के 48 घंटों के दौरान आपको सामान खोने के लिए कवर मिलेगा। यह कवर 1,200 डॉलर यानी लगभग 56,400 रुपये तक हो सकता है।

खरीद सुरक्षा : आपका क्रेडिट कार्ड आपको कार्ड के जरिये खरीदे गए सामान पर मुफ्त में खरीद पर सुरक्षा मुहैया कराता है। इसके तहत कार्ड के इस्तेमाल से खरीदी गई वस्तुएं आग की वजह से खराब होने या चोरी होने पर बीमा राशि की हकदार हैं। इसके लिए 50,000 रुपये तक मूल्य और खरीद के दिन से 180 दिन तक के लिए यह बीमा योजना लागू मानी जाती है।

क्रेडिट कार्ड खोने के बाद कोई देनदारी नहीं : क्रेडिट कार्ड धारक का अगर किसी कारणवश कार्ड खो जाता है तो बैंक में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने या वीजामास्टरकार्ड ग्लोबल इमरजेंसी असिस्टेंस हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करने के बाद से आपकी देनदारी शून्य हो जाती है। हालांकि आपको रिपोर्ट दर्ज कराने तक क्रेडिट कार्ड से हुई खरीदारी के लिए भुगतान करना होगा।

ऊपर बताए गए सुरक्षा कवच के अलावा भी कई कवर हैं, जैसे विमान अपहरण, पासपोर्ट खोना और अन्य।

लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर लाभ सिर्फ प्राइमरी एक्टिव क्रेडिट कार्ड धारक को ही मिलते हैं। बीमा कवर का दावा करने के लिए एक प्राइमरी एक्टिव क्रेडिट कार्ड धारक वह व्यक्ति है जो किसी भी दुर्घटना के 89 दिन से पहले कम से कम पांच बार खरीदारी और या नकद अग्रिम लेन-देन करें। जरूरी है कि आप इस तरह के लाभ उठाने से पहले सर्विस गाइड को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि यह अलग-अलग कार्ड के लिए कंपनी भी  अलग हो सकती है और बीमा-सीमा भी।

निपटान की प्रक्रिया : दुर्घटना में मृत्यु के मामले में बीमा कंपनी का नाम आपको नए क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाली सर्विस गाइड पर लिखा मिलेगा। इसकी प्रक्रिया और संपर्क की जानकारी आपको इसी किताब में मिलेगी। अगर आप इस किताब को खो चुके हैं या फिर आपको यह मिल नहीं रही तो आपको अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी के कस्टमर हेल्प सेंटर में इस जानकारी के लिए संपर्क करना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड की बीमा कंपनी को मुहैया कराने वाले दस्तावेज इस तरह हैं :

1. क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु के 30 दिन के भीतर ही मृत्यु की सूचना कंपनी को देनी चाहिए। इस सूचना में दुर्घटना का संक्षिप्त जानकारी शामिल होनी चाहिए।

2. दुर्घटना की वजह से मृत्यु हो जाने के दो महीने के भीतर ही दावा भी कर लेना चाहिए और संबंधित विभागों से जारी विभिन्न दस्तावेज भी दावे के साथ संलग्न करने चाहिए:
मृत्यु प्रमाणपत्र
पुलिस रिपोर्टपंचनामा
प्रथम सूचना रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
जांच चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट

3. अगर दस्तावेज अंग्रेजी के अलावा और किसी भाषा में हों तो उनका अनुवाद कर उन्हें नोटरी से सत्यापित करा लेना चाहिए। हो सकता है कि बीमा कंपनी कुछ अतिरिक्त दस्तावेज भी मांग ले। निपटान राशि का भुगतान नामित (नॉमिनी) व्यक्ति के नाम पर अकाउंट-पेयी चेक के जरिये किया जाता है। अगर क्रेडिट कार्ड की कोई बकाया राशि हो तो उसे निपटान की राशि में से घटा लिया जाता है।

अब यह तो आपके क्रेडिट कार्ड पर निर्भर है, लेकिन क्रेडिट कार्ड बीमा आपकी जिंदगी की बीमे की कुछ जरूरतों को पूरा कर सकता है। हालांकि आपको पूरी तरह से इन पर निर्भर नहीं हो जाना चाहिए, क्योंकि ये सिर्फ दुर्घटना में हुई मृत्यु के लिए ही कवर देते हैं। साथ ही इसके नियम काफी कड़े भी हैं। 

First Published - November 17, 2008 | 2:45 AM IST

संबंधित पोस्ट