facebookmetapixel
ITR फाइल की, लेकिन स्टेटस का पता नहीं? स्टेप-बाय-स्टेप समझें कैसे होगा चेकमहाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूर

स्टार्टअप को धन मुहैया कराने के लिए बैंकों ने RBI से मदद मांगी

बैंकों ने RBI से स्टार्टअप को धन मुहैया कराने के लिए डिस्काउंट रेट पर लोन की मांग की

Last Updated- October 12, 2023 | 10:46 PM IST
GST payments, Quarter end credit demand may squeeze liquidity

बैंकों ने देश में स्टार्टअप को धन मुहैया कराने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से प्रतिबद्ध नकदी विंडो स्थापित कराने की गुजारिश की है। फिक्की-आईबीए के सर्वेक्षण के मुताबिक बैंक वृद्धि को धन मुहैया कराने के लिए आर्थिक रूप से संपन्न हैं लेकिन वे RBI से डिस्काउंट रेटों पर ऋण चाहते हैं। ऐसा होने पर उनके शुद्ध ब्याज आमदनी को इस उच्च जोखिम क्षेत्र से सुरक्षा मिलेगी।

उद्योग के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (फिक्की) के आज जारी सर्वेक्षण के मुताबिक स्टार्टअप को ऐंजल और वेंचर फंड जैसे स्रोतों से जोखिम पूंजी के रूप में इक्विटी मिलती है।

स्टार्टअप को निर्धारित अवधि में कारोबार को तेजी से बढ़ाने के लिए ऋण की आवश्यकता होती है और बैंक कुछ सुरक्षा मानदंडों का पालन कर स्टार्टअप को धन मुहैया करवाते हैं। स्टार्टअप को धन मुहैया कराने में खासा जोखिम होता है और यह कर्ज फंस भी सकता है।

लिहाजा उधारी देने वाला खासा चिंतित रहता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के अधिकारी ने कहा कि स्टार्टअप के लिए डिस्काउंट रेट पर ऋण मिलने से बैंकों का जोखिम कम हो सकता है। बैंकों ने वित्त क्षेत्र, सूचना क्षेत्र की कंपनियों को धन मुहैया कराने के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाए हैं।

First Published - October 12, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट