facebookmetapixel
बिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचारकोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद स्टॉक स्प्लिट पर फिर करेगा विचार, 21 नवंबर को होगी बोर्ड बैठकअंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने वाली मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधनDPDP नियम लागू होने के बाद बढ़ेगी सहमति प्रबंधकों की मांग और भूमिकाअगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछालDPDP कानून के बाद एआई ट्रेनिंग का पर नया संकट: सहमति, डेटा हटाने और बढ़ती लागतों से कंपनियों की बढ़ेगी चुनौती

पेटीएम मनी पर युवा मेहरबान

Last Updated- December 12, 2022 | 2:11 AM IST

शेयर और म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी के करीब 60 प्रतिशत उपयोगकर्ता 30 साल से कम उम्र के हैं। कंपनी ने ‘भारतीय युवा किस तरह से निवेश करते हैं’ शीर्ष वाली अपनी सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। पेटीएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई पेटीएम मनी ने रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है कि किस तरह से पेटीएम मनी के उपयोगकर्ताओं ने पिछले साल के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न निवेश योजनाओं में निवेश किया।
रिपोर्ट में पाया गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर महिला निवेशकों की संख्या में तेज वृद्घि हुई है और महिलाओं द्वारा निवेश पुरुष निवेशकों के मुकाबले दोगुना हो गया है। पेटीएम मनी पर प्रति उपयोगकर्ता औसत निवेश 70,000 रुपये से ज्यादा का है। जहां 64 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने म्युचुअल फंडों में निवेश किया है, वहीं करीब 28 प्रतिशत ने इक्विटी में और शेष ने डिजिटल गोल्ड में पैसा लगाया है। कुल मिलाकर, प्लेटफॉर्म पर 60 प्रतिशत से ज्यादा उपयोगकर्ता नए निवेशक हैं।
पेटीएम मनी के मुख्य कार्याधिकारी वरुण श्रीधर ने कहा, ‘पिछले एक साल में, हमने हमारे उपयोगकर्ताओं द्वारा निवेश के तौर तरीकों में बदलाव देखा है। निवेश पर जानकारी के जरिये हम ज्यादा उपयोगकर्ताओं को उन निवेश योजनाओं के साथ पैसा कमाने के आइडिया समझाने में सक्षम रहे हैं जिनसे मजबूत पोर्टफोलियो निर्माण में मदद मिलती है। हमें भरोसा है कि देश में संपत्ति प्रबंधन को व्यापक और इसे सभी के लिए स्वीकार्य बनाए जाने की जरूरत होगी।’ कुल उपयोगकर्ता आधार में से करीब 44 प्रतिशत पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक से हैं और 60 प्रतिशत उपयोगकर्ता टियर-2 तथा टियर-3 शहरों से हैं।
पिछले साल के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर कुछ लोकप्रिय म्युचुअल फंडों में ऐक्सिस ब्लूचिप फंड (ग्रोथ प्लान) शामिल रहा, और करीब 1.2 लाख उपयोगकर्ताओं ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश इस फंड में किया तथा इनमें से 80 प्रतिशत ने फंड में निवेश के लिए एसआईपी विकल्प को अपनाया। अन्य लोकप्रिय फंड थे- एसबीआई स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ, पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ।
इक्विटी ट्रेडिंग के लिए 31 मार्च 2021 तक 2.1 लाख खाते खुले। पिछले एक साल में निवेशकों ने प्रति महीने शेयरों में औसतन 10 सौदे किए और उनके खाते में प्रत्येक में करीब 46,000 रुपये के शेयर उपलब्ध थे, जबकि निवेश के लिए उन्होंने 74,000 रुपये के सौदे जोड़े। पेटीएम मनी के उपयोगकर्ताओं ने पिछले साल बड़ा निवेश टाटा मोटर्स में किया।

First Published - August 2, 2021 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट