कोलकाता स्थित यूको बैंक ने आज कहा कि उसकी तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) 10 से 13 नवंबर, 2023 तक तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित हुई थी। इसकी वजह से अन्य बैंकों के ग्राहकों के कुछ लेन देन यूको बैंक के खाताधारकों को मिल गए, जबकि इन बैंकिंग इकाइयों से वास्तविक प्राप्ति नहीं हुई।
एहतियात के तौर पर बैंक ने आईएमपीएस सेवा को ऑफलाइन कर दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने बीएसई को बताया कि इसके वित्तीय प्रभाव को जानने का प्रयास किया जाएगा, अगर ऐसा कुछ हुआ है। अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस मुद्दे को हल करने और जल्द से जल्द आईएमपीएस सेवाओं को बहाल करने के लिए बैंक हितधारकों के साथ निकटता से काम कर रहा है। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी दी गई है।