facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

नकदी के सख्त हालात, कॉल रेट 7 फीसदी के उच्चस्तर पर

Last Updated- March 20, 2023 | 9:48 PM IST
Center will get financial strength from RBI's huge dividend, economists said - government will not need much borrowing RBI के भारी लाभांश से मिलेगी केंद्र को वित्तीय ताकत, अर्थशास्त्रियों ने कहा- सरकार को ज्यादा उधारी की नहीं होगी जरूरत

बैंकों के ओवरनाइट फंडों की लागत का प्रतिनिधित्व करने वाला अंतरबैंक कॉल मनी रेट सोमवार को 7 फीसदी के उच्चस्तर पर पहुंच गया क्योंकि कर के लिए रकम जमा कराने से बैंकिंग व्यवस्था की नकदी पर खासा दबाव पड़ा।

उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद दरें हालांकि नरम हुई और भारांकित औसत कॉल रेट (जो आरबीआई की मौद्रिक नीति का परिचालन लक्ष्य है) 6.69 फीसदी पर टिका। क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

सोमवार के बंद स्तर पर भारांकित औसत कॉल रेट, रीपो दर 6.50 फीसदी के मुकाबले ज्यादा रहा और यह मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट 6.75 फीसदी से भी ज्यादा दूर नहीं रहा। मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट आरबीआई की ब्याज दर कॉरिडोर का उच्चतर बैंड है।

विश्लेषकों ने कहा कि मनी मार्केट की उच्च दर का मौजूदा चरण कर भुगतान के कारण देखने को मिल रहा है और पिछले कुछ महीनों में बैंकिंग व्यवस्था की नकदी खासी कम हुई है और आगामी महीनों में भी स्थिति सख्त बनी रह सकती है। इससे बैंकों के फंड की लागत में इजाफा होगा।

First Published - March 20, 2023 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट