facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

लघु वित्त बैंकों का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 76% गिरा, छोटे ऋणों और MSME दबाव से मुश्किलें

लघु वित्त बैंकों का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 76 प्रतिशत गिरा क्योंकि एमएसएमई ऋण दबाव और शुद्ध ब्याज आय में कमी ने उनके वित्तीय प्रदर्शन को कमजोर कर दिया।

Last Updated- August 24, 2025 | 9:54 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) का मुनाफा ज्यादातर छोटे ऋणों और एमएसएमई पर बढ़ते दबाव के कारण जून 2025 को समाप्त हुई पहली तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) में प्रभावित हुआ। उनका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 76.2 प्रतिशत गिरकर 309 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध लाभ में तेजी से गिरावट का प्रमुख कारण फंसे हुए ऋण की लागत में तेजी से वृद्धि और शुद्ध ब्याज आय में गिरावट है। एसएफबी ने बीते वर्ष वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 1,300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।  

बीएस रिसर्च ब्यूरो ने आठ सूचीबद्ध एसएफबी के आंकड़ों का संकलन किया। एसएफबी का शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में) की तुलना में 46.1 प्रतिशत गिरकर 573 करोड़ रुपये हो गया था। इनका संचालन लाभ सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत गिरकर 2,662 करोड़ रुपये और यह पिछली तिमाही वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही से 0.4 प्रतिशत गिरकर 2,674 करोड़ रुपये हो गया था।

ऋण लागत में प्रमुख तौर पर शामिल उपबंध और आकस्मिकताएं तेजी से बढ़कर (सालाना आधार पर 83.9 प्रतिशत) 2,282 करोड़ रुपये और मार्च 2025 को समाप्त हुई तिमाही की तुलना में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 1,980 करोड़ रुपये हो गया। छोटे ऋण दाताओं की आमदनी का प्रमुख जरिया शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 7.0 प्रतिशत गिरकर 5,418 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि विश्लेषण के मुताबिक पिछली वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही की तुलना में इस तिमाही में एनआईआई 2.9 प्रतिशत गिरकर 5,578 करोड़ रुपये हो गई।

बैंकों के विशेषतौर पर खुदरा खंड में बाहरी बेंचमार्क से जुड़े ऋणों की नीतिगत ब्याज दरें ग्राहकों पर डालने से एनआईआई पर दबाव पड़ा था जबकि बैंकों ने जमा राशि का मूल्य फिर से तय किया। भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी से जून 2025 के दौरान नीतिगत ब्याज दर में 100 आधार अंक की कटौती कर दी है। 

First Published - August 24, 2025 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट