वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की आशंका के चलते आज शुरूआती कारोबार के दौरान अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया 15 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 48.64 के स्तर पर कारोबार कर रही है, जिसमें पूर्व के बंद हुए 48.79/80 प्रति डॉलर के स्तर के मुकाबले 15 पैसे की तेजी रही। शुक्रवार को भारतीय रूपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 48.79/80 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है कि मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का कमजोर होना और भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की आशंका के कारण रूपया मजबूत हुआ है।
