सरकारी राहत पैकेज और रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए मौद्रिक कदम से शेयर बाजार में तेजी के बीच आज रुपया डॉलर के मुकाबले 38 पैसे मजबूती के साथ खुला। एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से भी रुपये की तेजी को बल मिला।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया का भाव 38 पैसे मजबूती के साथ 48.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। पिछले सत्र में यह 48.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।