एशियाई मुद्राओं में कमजोरी आने के कारण आयातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की मांग में आई तेजी के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे लुढ़क गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 48.66 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया, इसप्रकार कल बंद हुए 48.59/60 प्रति डॉलर के मुकाबले में रुपया 7 पैसे हुआ। कल शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद रुपया अंततः लगभग सपाट 48.59/60 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
डीलरों का कहना है कि तेल उद्योजकों की आपूर्ति के लिए आयातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग तथा अन्य एशियाई मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती के चलते भारतीय रुपया काफी दबाव में आ गया। इनका मानना है कि घरेलू बाजारों में आई तेजी के चलते रुपये ने बड़ी गिरावट का सामना नहीं किया।