facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

भारतीय अर्थव्यवस्था का नया दौर! बोले RBI गवर्नर- देश की वित्तीय प्रणाली को और बेहतर बनाएंगे

अगला दशक भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्तीय ढांचे को आकार देने में महत्त्वपूर्ण साबित होगा। आरबीआई वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Last Updated- April 01, 2025 | 10:22 PM IST
Reserve Bank of India Offline Digital Rupee

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को कहा कि देश को वित्तीय ढंग से बेहतर बनाने के लिए अगला दशक महत्त्वपूर्ण है और रिजर्व बैंक भारत की वित्तीय प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। इस क्रम में रिजर्व बैंक पहुंच के विस्तार, दक्षता बढ़ाने और उभरते आर्थिक परिदृश्य में लचीलेपन को मजबूत करके, वित्तीय स्थिति को उन्नत करने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि रिजर्व बैंक ग्राहक सेवा बेहतर करने और उपभोक्ता संरक्षण को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 

उन्होंने मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘ इसे उपलब्धि समझते हुए हम मानते हैं कि आरबीआई की भूमिका प्रारंभिक लक्ष्यों से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण रूप से विस्तारित हुई है। आज हम परंपरा व परिवर्तन के संगम पर खड़े हैं, जहां मूल्य स्थिरता, वित्तीय स्थिरता तथा आर्थिक वृद्धि की अनिवार्यताएं तेजी से बढ़ती प्रौद्योगिकी, वैश्विक अनिश्चितताओं, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों और बढ़ती जन अपेक्षाओं के साथ जुड़ती हैं।’

अगला दशक भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्तीय ढांचे को आकार देने में महत्त्वपूर्ण साबित होगा। आरबीआई वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों तक बैंकों की पहुंच बढ़ाने के लिए 55.1 करोड़ खाते खोले गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन सूचकांक के अनुसार देश में मार्च 2024 तक वित्तीय समावेशन 64.2 था जबकि यह वर्ष 2023 में 60.1 और वर्ष 2017 में 43.4 ही था। यह सूचकांक तीन उपश्रेणियों पहुंच, गुणवत्ता और इस्तेमाल पर आधारित होता है।

उन्होंने कहा, ‘ हमारा प्रयास वित्तीय स्थिरता व दक्षता के हितों को संतुलित कर नियामक ढांचे को लचीला बनाने का होगा। हम प्रौद्योगिकी व नवाचार का समर्थन करना जारी रखेंगे। हम सतर्क, लचीले और दूरदर्शी बने रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम ग्राहक सेवाओं में निरंतर सुधार तथा उपभोक्ता संरक्षण को मजबूत करने की संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे।’ इससे पहले मल्होत्रा ने कहा था कि आरबीआई सभी हितधारकों, सरकारों और वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग करना जारी रखेगा। 

उन्होंने कहा, ‘हम रिजर्व बैंक में सभी चुनौतियों का सामना करने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।

First Published - April 1, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट