facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

PNB हाउसिंग ने MD पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की, जतुल आनंद का नाम चर्चा में

गिरीश कौसगी के इस्तीफे के बाद पीएनबी हाउसिंग ने जतुल आनंद को अंतरिम एमडी नियुक्त किया और नए एमडी के लिए आंतरिक-बाहरी विकल्पों की तलाश शुरू की।

Last Updated- August 05, 2025 | 4:35 PM IST
Punjab National Bank (PNB)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस एमडी और सीईओ के पद के लिए आंतरिक और बाहरी दोनों उम्मीदवारों पर विचार कर रही है। हाल ही में कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत किए गए जतुल आनंद भी शीर्ष पद के लिए दावेदार हैं।  कंपनी के प्रबंधन ने सोमवार को एनॉलिस्ट कॉल में यह जानकारी दी। 

पिछले सप्ताह मौजूदा एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। उनका इस्तीफ़ा 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

अगर कंपनी अक्टूबर के अंत तक नए एमडी और सीईओ पद पर नियुक्ति करने में सक्षम नहीं होती है, जब कौसगी का इस्तीफा प्रभावी होगा, तो नई नियुक्ति होने तक आनंद अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में काम करेंगे।

सोमवार को कंपनी के शेयर 3.64 प्रतिशत गिरकर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 778.65 रुपये पर बंद हुए।  प्रबंधन ने कहा, ‘एनआरसी (नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति) ने  पात्र उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। हम आंतरिक और बाहरी दोनों अभ्यर्थियों की तलाश हो रही है। अंतरिम अवधि के लिए हमने जतुल आनंद को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। 28 अक्टूबर, 2025 को जब गिरीश को दी गई 90 दिन की नोटिस की अवधि समाप्त होने और नए निदेशक के कार्यभार संभालने के बीच के अंतराल में आनंद अंतरिम कार्यभार संभालेंगे।’

First Published - August 4, 2025 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट