facebookmetapixel
IndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Update: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक फिसला; निफ्टी 25800 के नीचेBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!

नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं

Last Updated- December 12, 2022 | 2:03 AM IST

कोविड-19 महामारी से कराहती अर्थव्यवस्था को राहत का सिलसिला बरकरार रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बार फिर नीतिगत दरें जस की तस रखी हैं। केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में आज कहा कि जब तक जरूरी होगा, महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए उदारवादी रुख जारी रखा जाएगा। मगर केंद्रीय बैंक ने महंगाई का अनुमान बढ़ा दिया है।
छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने एकमत से रीपो दर 4 प्रतिशत ही बनाए रखने का निर्णय लिया। समिति में बाहर से नामित किए गए सदस्य जयनाथ आर वर्मा ने इस बात पर आपत्ति जताई कि आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिए आरबीआई जरूरत पडऩे तक उदारवादी रवैया बरकरार रखेगा। वर्मा पहले भी उदारवादी रुख का दायरा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की गई विशेष शब्दावली पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं।
अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि केंद्रीय बैंक कम से कम दिसंबर तक नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा और उदार रवैया जारी रखेगा। उनके अनुसार अगले वित्त वर्ष में मुख्य दरें बढ़ सकती हैं। आरबीआई ने बैंकों के पास उपलब्ध अतिरिक्त नकदी खींचने के लिए वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) उपायों की भी घोषणा की। इस घोषणा के बाद बॉन्ड पर प्रतिफल 4 आधार अंक तक उछल गया। बाजार में कारोबारी केंद्रीय बैंक के इस कदम को वित्तीय प्रोत्साहन वापस लेने की शुरुआत समझ रहे हैं, मगर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने साफ किया कि ऐसा नहीं समझा जाना चाहिए। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में भी संशोधन नहीं किया और इसे 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने और मॉनसून सक्रिय होने से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। दास ने कहा कि  सरकार ने जो कदम उठाए हैं उनसे भी अर्थव्यवस्था को मौजूदा संकट से तेजी से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद दास ने कहा, ‘आर्थिक वृद्धि दर तेज करने के लिए आरबीआई कोई भी उपाय करने को तैयार है।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय नीतिगत मोर्चे पर अधिक हलचल देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को सुस्त कर सकती है।’
आरबीआई ने महंगाई दर का अनुमान भी बढ़ा दिया है। अब उसे लगता है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर 5.7 प्रतिशत पर रहेगी। आरबीआई ने पहले यह आंकड़ा 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। दास ने स्पष्ट किया कि एमपीसी महंगाई दर नरम रखने के लिए मुस्तैद है और इस मामले में केंद्रीय बैंक की विश्वसनीयता पर आंच नहीं आने देगा।

First Published - August 6, 2021 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट