facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Kotak Mahindra Bank Q1 Results: 67 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बैंक ने कमाए 345 करोड़ रुपये

Q1F24 में प्राइवेट कर्जदाता का standalone net profit बढ़कर 345.2 करोड़ रुपये हो गया

Last Updated- July 22, 2023 | 1:48 PM IST
मुनाफे में धीमी वृद्धि के बाद 3 फीसदी लुढ़का शेयर, MCap 12,852 करोड़ रुपये घटा, Kotak Bank Share: Share fell 3 percent after slow growth in profits, MCap reduced by Rs 12,852 crore

भारत के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank ) 30 जून, 2023 को समाप्त अप्रैल-जून तिमाही के लिए शुद्ध लाभ (net profit) में 67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

बैंक ने बताया कि 67 फीसदी नेट प्रॉफिट की मुख्य वजह शुद्ध ब्याज आय (net interest income-NII) में वृद्धि और लोन में मजबूती है। बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए।

रॉयटर्स के हवाले से Refinitiv डेटा के अनुसार, मुंबई स्थित प्राइवेट कर्जदाता का स्टैंडअलॉन नेट प्रॉफिट (standalone net profit) वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 345.2 करोड़ रुपये हो गया, जो विश्लेषकों के औसत अनुमान 324 करोड़ रुपये से अधिक है। बता दें कि पिछले साल की समान अवधि में बैंक का स्टैंडअलॉन नेट प्रॉफिट 207.1 करोड़ रुपये था।

Kotak का शुद्ध ब्याज आय (NII) 33 फीसदी बढ़कर 623.4 करोड़ रुपये हो गया। इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (net interest margin) पिछले साल की समान तिमाही में 4.92 फीसदी था जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 5.57 फीसदी हो गया।

बैंक द्वारा दिए गए लोन में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि जमा में 22 फीसदी से कुछ ज्यादा का इजाफा देखा गया।

मजबूत लोन डिमांड के कारण भारतीय बैंकों ने हाल के महीनों में दोहरे अंक की लोन वृद्धि (double-digit credit growth) दर्ज करना जारी रखा है।

लोन के मामले में मजबूत बढ़ोतरी के कारण HDFC Bank और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank ) जैसे प्राइवेट बैंकों ने को अप्रैल-जून तिमाही में दोहरे अंक की ग्रोथ में मदद मिली है

तिमाही (Q1F24) के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही।

इसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात जून के अंत में 1.77 फीसदी था, जबकि मार्च के अंत में यह 1.78 फीसदी था। बैंक के शुद्ध एनपीए अनुपात (net NPA ratio ) की बात करें तो पहली तिमाही में यह 0.40 फीसदी था, जबकि पिछले तिमाही के अंत में यह 0.37 फीसदी था।

First Published - July 22, 2023 | 1:23 PM IST

संबंधित पोस्ट