facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

Kotak Mahindra Bank Q1 Results: 67 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बैंक ने कमाए 345 करोड़ रुपये

Q1F24 में प्राइवेट कर्जदाता का standalone net profit बढ़कर 345.2 करोड़ रुपये हो गया

Last Updated- July 22, 2023 | 1:48 PM IST
मुनाफे में धीमी वृद्धि के बाद 3 फीसदी लुढ़का शेयर, MCap 12,852 करोड़ रुपये घटा, Kotak Bank Share: Share fell 3 percent after slow growth in profits, MCap reduced by Rs 12,852 crore

भारत के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank ) 30 जून, 2023 को समाप्त अप्रैल-जून तिमाही के लिए शुद्ध लाभ (net profit) में 67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

बैंक ने बताया कि 67 फीसदी नेट प्रॉफिट की मुख्य वजह शुद्ध ब्याज आय (net interest income-NII) में वृद्धि और लोन में मजबूती है। बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए।

रॉयटर्स के हवाले से Refinitiv डेटा के अनुसार, मुंबई स्थित प्राइवेट कर्जदाता का स्टैंडअलॉन नेट प्रॉफिट (standalone net profit) वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 345.2 करोड़ रुपये हो गया, जो विश्लेषकों के औसत अनुमान 324 करोड़ रुपये से अधिक है। बता दें कि पिछले साल की समान अवधि में बैंक का स्टैंडअलॉन नेट प्रॉफिट 207.1 करोड़ रुपये था।

Kotak का शुद्ध ब्याज आय (NII) 33 फीसदी बढ़कर 623.4 करोड़ रुपये हो गया। इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (net interest margin) पिछले साल की समान तिमाही में 4.92 फीसदी था जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 5.57 फीसदी हो गया।

बैंक द्वारा दिए गए लोन में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि जमा में 22 फीसदी से कुछ ज्यादा का इजाफा देखा गया।

मजबूत लोन डिमांड के कारण भारतीय बैंकों ने हाल के महीनों में दोहरे अंक की लोन वृद्धि (double-digit credit growth) दर्ज करना जारी रखा है।

लोन के मामले में मजबूत बढ़ोतरी के कारण HDFC Bank और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank ) जैसे प्राइवेट बैंकों ने को अप्रैल-जून तिमाही में दोहरे अंक की ग्रोथ में मदद मिली है

तिमाही (Q1F24) के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही।

इसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात जून के अंत में 1.77 फीसदी था, जबकि मार्च के अंत में यह 1.78 फीसदी था। बैंक के शुद्ध एनपीए अनुपात (net NPA ratio ) की बात करें तो पहली तिमाही में यह 0.40 फीसदी था, जबकि पिछले तिमाही के अंत में यह 0.37 फीसदी था।

First Published - July 22, 2023 | 1:23 PM IST

संबंधित पोस्ट