facebookmetapixel
DSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसाकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को UPS में भी NPS की तरह मिलेगी टैक्स छूट, 30 सितंबर तक चुनने का मौकाTax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाईH-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds में क्या करें निवेशक? पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटHAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजरभारतीय सड़कों पर फिर दौड़ेगी Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू; चेक करें संभावित कीमतUPI New Rules: PhonePe, GPay या Paytm यूज करने वाले दें ध्यान! 3 नवंबर से बदल जाएंगे ये UPI नियमबीमा कंपनी ICICI Lombard देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स – जानें डिटेल्सरिलायंस कंज्यूमर ने सरकार के साथ किया ₹40,000 करोड़ का समझौता, देशभर में लगेंगी फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी

कोटक महिंद्रा बैंक ने संपन्न ग्राहकों के लिए ‘सॉलिटेयर’ इनविटेशन-आधारित एक्सक्लूसिव बैंकिंग सेवा की शुरू

कोटक बैंक ने 'सॉलिटेयर' प्रोग्राम के जरिए संपन्न ग्राहकों को इनविटेशन-आधारित पर्सनलाइज्ड बैंकिंग सेवाएं देना शुरू किया, जिसमें निवेश, बीमा और डीमैट जैसे उत्पाद शामिल हैं।

Last Updated- July 23, 2025 | 10:19 PM IST
Kotak Mahindra Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कोटक महिंद्रा बैंक अपनी नई पेशकश ‘सॉलिटेयर’ के साथ संपन्न वर्ग पर अपना ध्यान बढ़ा रहा है। सॉलिटेयर ऐसा एकमात्र विशेष इन्विटेशन प्रोग्राम है जिसका मकसद आधुनिक निवेश माध्यमों तक पहुंच और इस संपन्न वर्ग के ग्राहकों को अनुकूल व्यक्तिगत सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराना है। 

बैंक के अनुसार इसकी पात्रता इस बात पर निर्भर है कि वेतनभोगी व्यक्ति की बैंक के साथ 75 लाख रुपये की रिलेशनशिप वैल्यू हो। अपने कारोबार में लगे लोगों के लिए इसकी पात्रता 1 करोड़ रुपये है।

बैंक ने कहा, ‘यह सुविधा खाते में बैंक बैलेंस जानने के बारे में नहीं है बल्कि यह बैंक के साथ टोटल रिलेशनशिप वैल्यू से जुड़ी है जिसमें जमा राशि, निवेश, ऋण, बीमा और डीमैट होल्डिंग्स शामिल है। इसकी गणना परिवार के स्तर पर की जाती है।‘

बैंक ने बताया कि ‘सॉलिटेयर’ केवल इन्विटेशन के जरिये उपलब्ध है। बैंक ने कहा, ‘ग्राहकों को कोटक के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी रिलेशनशिप वैल्यू और जुड़ाव के आधार पर आमंत्रित किया जाता है।’बैंक ने ढाई महीने पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और उसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। 

कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष-प्रमुख (एफ्लुएंट, एनआरआई और बिजनेस बैंकिंग) रोहित भसीन ने कहा, ‘हम एक योजना-केंद्रित संगठन से ग्राहक-केंद्रित संगठन बन गए हैं और ‘सॉलिटेयर’ कार्यक्रम इसे प्रदर्शित करने का हमारा पहला बड़ा प्रयास है।’

उन्होंने कहा, ‘यह उन योजनाओं  पर आधारित है जिन्हें हमने खुद तैयार किया है और उन योजनाओं पर भी जिन्हें हम अपनी समूह कंपनियों तथा विभिन्न अन्य भागीदारों की ओर से बेचते हैं। हमारे पास रिलेशनशिप मैनेजरों की एक समर्पित टीम है, जिन्हें विशेष रूप से ऐसे समृद्ध ग्राहकों के समूह का प्रबंधन करने के लिए नियुक्त और प्रशिक्षित किया गया है, जो वर्तमान में बैंक से जुड़े हैं और जिन्हें अगले कुछ वर्षों में हम जोड़ेंगे।’

उनके अनुसार बैंक के कुल 5.3 करोड़ ग्राहकों में से 1 प्रतिशत से भी कम धनी वर्ग से हैं और कुल कारोबार में उनका योगदान 35 प्रतिशत से ज्यादा है। धनी वर्ग में बैंक की बाजार हिस्सेदारी 4 प्रतिशत है जबकि कुल बैंकिंग बाजार में इस समूह की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत है और इसका लक्ष्य ‘सॉलिटेयर’ जैसी पेशकशों के जरिये इसे 4 प्रतिशत से ज्यादा करना है।

एफ्लुएंट मार्केट में हमारी 4 फीसदी भागीदारी है। अब तक बाजार का 96 प्रतिशत हिस्सा हमारे पास नहीं, बल्कि दूसरे बैंकों से जुड़ा है। फिलहाल यही एक समृद्ध तंत्र है जो मौजूद है। यह गैर-समृद्ध वर्ग की तुलना में दोगुनी दर से बढ़ रहा है।

(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बड़ी हिस्सेदारी है)

First Published - July 23, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट