वित्त-बीमा > बैंक > कैनरा बैंक ने जुटाए 325 करोड़ रुपये
कैनरा बैंक ने कहा है कि उसने 8.08 फीसदी सालाना के कूपन दर पर 10 साल की परिपक्व अवधि के लिए लोअर टियर-2 बॉन्ड के जरिये 325 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने अपने वक्तव्य में कहा कि इन बॉन्डों को आईसीआरए और क्रिसिल द्वारा एएए रेटिंग दी गई है।