facebookmetapixel
Corporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखा

वित्त वर्ष 24 में आई बॉन्ड यील्ड में गिरावट, बैंको को होगा फायदा

चौथी तिमाही जनवरी-मार्च के अंतिम करोबारी दिन 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 14 आधार अंक गिरकर 7.06 प्रतिशत पर आ गई है।

Last Updated- March 29, 2024 | 9:29 PM IST
Irrational Choice: Bank FD is correct! need for such a campaign बैंक एफडी सही है! ऐसे अभियान की जरूरत

वाणिज्यिक बैंक कारोबारी फायदा उठाने के लिए तैयार हैं। इसका कारण यह है कि चौथी तिमाही जनवरी-मार्च के अंतिम करोबारी दिन 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 14 आधार अंक गिरकर 7.06 प्रतिशत पर आ गई है।

कारोबारी की जाने वाली दो अन्य प्रतिभूतियों (securities) का यील्ड भी गिर गई है। इस तिमाही में पांच वर्षीय सरकारी बॉन्ड का यील्ड आठ आधार अंक और 14 वर्ष के बॉन्ड का यील्ड 23 आधार अंक गिर गई है। इस पूरे वित्तीय वर्ष की चार तिमाहियों में पहली बार बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई।

वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) में बेंचमार्क यील्ड में 26 आधार अंक की गिरावट आई जबकि वर्ष 2022-23 में 48 आधार अंक की बढ़त हुई थी। इससे पहले यील्ड में अंतिम गिरावट वर्ष 2019-20 में 121 आधार अंक की उल्लेखनीय गिरावट आई थी।

हालांकि वर्ष 2020-21 में तीन आधार अंक और वर्ष 2021-22 में 67 आधार अंक की बढ़त हुई थी। बाजार साझेदारों के अनुसार विदेशी मु्द्रा के प्रवाह और अनुकूल मांग आपूर्ति गतिशीलता के कारण वित्त वर्ष 24 की यील्ड में गिरावट आई थी।

वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बैंकिंग प्रणाली में नकदी की स्थिति बेहतर हुई, विदेशी मुद्रा प्रवाह ने ऋण प्रवाह को बढ़ावा दिया और यूएस फेडरल रिजर्व कमेटी ने 2024 में दरों में तीन बार कटौती करने का संकेत दिया। इन कारकों से बॉन्ड मार्केट का रुझान बेहतर हुआ।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, ‘कुछ राजकोषीय लाभ होंगे। यह बैंकों के लिए भी लाभदायक होगा क्योंकि 31 दिसंबर की तुलना में मार्केट के स्तर में सुधार हुआ है। इसलिए हमने जो उपबंध किए थे, वह इस तिमाही में राइट बैक हो जाएंगे। लिहाजा मुझे यह बड़े लाभ नजर आता है।’

केंद्रीय बैंक के अनुसार प्रणाली में बुधवार को नकदी की कमी 40,981 करोड़ रुपये थी जबकि यह 31 दिसंबर, 2023 को 1.56 लाख करोड़ रुपये थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने नकदी बढ़ाने के लिए कई बार परिवर्तनीय दर रीपो (VRR) नीलामी की थीं और रीपो दर के करीब ओवरनाइट मनी मार्केट दरें रखी गई थीं। हालिया रीपो दर 6.5 प्रतिशत है।

नैशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट के 26 मार्च के आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने इस तिमाही में 53,051 करोड़ रुपये का निवेश किया था। पीएनबी गिल्ट्स के मुख्य कार्याधाकारी एवं प्रबंध निदेशक विकास गोयल ने कहा, ‘यील्ड में गिरावट का एक प्रमुख कारण नकदी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों का प्रवाह अत्यधिक उच्च स्तर पर था।

First Published - March 29, 2024 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट